सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Blogger में Custom Page Not Found कैसे सेट करे?

आपने देखा होगा कि जब आप किसी वेबसाइट के डिलीट किये हुए page को open करते हैं, तो एक Error message "404 page not found" दिखाता है। इसका एकमात्र कारण यह है कि उस वेबसाइट से page को हटा दिया गया है। और ऐसे पेज के URL को broken link कहते है। Broken और expired links के लिए ब्लॉगर डिफ़ॉल्ट रूप से एक message को निम्नलिखित तरीके से दिखाता है

"Sorry, the page you were looking for in this blog does not exist."

लेकिन यह error message दिखाकर हम अपने ब्लॉग के visitors को निराश नहीं करना चाहते हैं यही कारण है कि हम ब्लॉगर के डिफ़ॉल्ट message के स्थान पर किसी attractive message को दिखाने के लिए ब्लॉगर में Custom Page Not Found सेट कर सकते हैं। हम ऐसा इसीलिए करते हैं क्योंकि हम नहीं चाहते कि हमारे ब्लॉग के readers ब्लॉग से खाली हाथ वापस जाएं।

Custom Page Not Found Setting Blogger

इस पोस्ट में आपको बताउगा की ब्लॉगर में Error 404 (Custom Page Not Found) की setting कैसे करते है। यदि आप भी ब्लॉगर ब्लॉग पर "Custom Page Not Found " सेट करना चाहते हैं, तो इस post को पूरा जरूर पढ़े।

ब्लॉगर में Custom page not found कैसे सेट करे?


Custom Page Not Found सेट करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करे।

Step 1: Blogger.com का dashboard ओपन करे → setting पर जाये  → search preferences पर जाएं।

Step 2: Errors and redirection section के तहत  Custom Page Not Found में  Edit पर क्लिक करें।

Step 3: अब जो भी मैसेज ब्लॉगर के default message की जगह दिखाना चाहते हैं, दिए गए text बॉक्स में टाइप करें। आप इसमें HTML और CSS का उसे भी कर सकते है।

Error 404 Custom Page Not Found Settings in blogger

Step 4: Save changes button पर क्लिक करें

ब्लॉगर के लिए Custom Page Not Found 

मैंने ब्लॉगर ब्लॉग के लिए एक beautiful "404 Page not found" design किया है, अगर आपको यह पसंद है तो आप अपने ब्लॉग के लिए उपयोग कर सकते हैं।

नीचे दिए गए code को कॉपी करे और Custom Page Not Found के text box में paste करके save changes बटन पर क्लिक करे।

Code:

<p align="center">Page Not Found! 404</p> 
<div style="text-align:left;padding:10px;">
<p>Oops! It seems that you have accidentally landed on this page which does not exists because you may have either clicked on a broken link or entered the wrong URL in the address bar. Right???</p>
<p>Kindly do one of the followings to go to the correct location of this blog:</p>
<ol>
<li><a href="javascript:history.go(-1)">&#171; Go Back</a></li>
<li>Report the Problem to us by <a href="https://www.hindimoneyblog.blogspot.com/p/contact.html">Contacting Us Here</a><br/> (<em>This will help us to serve you even better</em>)</li>
<li>Go To Homepage by <a href="https://www.hindimoneyblog.blogspot.com/">Clicking Here</a></li></ol></div>

Note:
1. Contact page URL बदलें।
2. अपने ब्लॉग का URL बदलें।

यदि आपको ब्लॉगर में Custom Page Not Found सेट करने में problem आ रही है तो आप मुझसे पूछ सकते हैं, मैं निश्चित रूप से आपकी सहायता करुगा। मुझे आशा है कि यह पोस्ट आपके लिए helpful होगी।

Tags: Blogger, Blogspot, SEO, Custom Page Not Found, Error 404 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर Register/Change कैसे करे?

सभी बैंको ने अपने ग्राहकों को उनके बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को जोड़ने की सुविधा बहुत समय पहले ही शुरू कर दी थी लेकिन अभी भी बहुत से लोग है जिन्होंने अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में रजिस्टर नहीं कराया है। अगर अपने भी अभी तक अपने SBI बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को रजिस्टर नहीं कराया है तो दोस्तों में इस पोस्ट में यही बताने वाला हु की State bank of India (SBI) के अकाउंट में mobile number को register/link/update/change कैसे करते है। मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करने के क्या फायदे है? इसे होने वाले फायदों की बात करे तो सबसे पहले बात आती है बैंक अकाउंट की सिक्योरिटी की जो की हर व्यक्ति चाहता है। इसके अलावा आप घर बैठे अपने बैंक अकाउंट से सम्बंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल नंबर के जरिये प्राप्त कर सकते है। अगर अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में रजिस्टर किया है तो आपको निम्नलिखित जानकारी मिलेगी - 1. जब भी आप अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा करेगे या पैसे निकलेंगे तो आपके मोबाइल पर एक notification message आएगा। 2. जब भी आप अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में प

Voter ID Card के लिए Online Apply कैसे करे?

वोटर आईडी कार्ड के लिए Election Commission of India ने एक ऑनलाइन पोर्टल चालू किया है जिसे National Voter's Service Portal (राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल) नाम दिया गया है। इस पोर्टल पर हम घर बैठे ही नए वोटर कार्ड के लिए apply कर सकते है और इसके साथ ही हम अपने वोटर कार्ड की डिटेल्स को भी अपडेट कर सकते है। अगर आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है और अभी तक आपका वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है तो इसके लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं है ये काम आप घर बैठे ही कर सकते है। जी हां आप इंटरनेट की मदद से वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। और कुछ दिनों बाद आपका वोटर कार्ड आपके घर पर पोस्ट के माध्यम से पंहुचा दिया जाता है। वोटर आईडी कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके बिना कोई भी व्यक्ति चुनाव में अपना मतदान नहीं कर सकता है इसके अलावा इसका उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है। तो चलिए जानते है की वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते है। सबसे पहले आपको अपना नाम वोटर लिस्ट में रजिस्टर करना है। ये प्रक्रिया नए मतदाता के लिए है जिनकी उम्र

Driving Licence के लिए Online Apply कैसे करे?

ये बात तो हम सभी जानते है की Driving licence बनवाने के लिए कितनी परेशानी होती है और कई बार RTO ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते है। कई लोग इस काम के लिए ब्रोकर या एजेंट की मदद भी लेते है जिसके लिए उन्हें अतिरिक्त शुल्क भी देना होता है। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए offline apply करने से हमारा समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है। लेकिन अब ये काम हम इंटरनेट के जरिये भी कर सकते है। जी हां अब सिर्फ 10 मिनिट में ही हम ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन apply कर सकते है। भारत सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित सभी कार्यो को करने के लिए online सेवा शुरू की है , इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और driving test का schedule भी अपनी सुविधा के हिसाब से बुक कर सकता है। इसके साथ ही अगर किसी का ड्राइविंग लाइसेंस expire हो चुका है तो भी online renew भी कर सकता है। अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो सबसे पहले आपको learning licence के लिए apply करना होगा और learning licence मिलने के बाद ही आप driving licence के लिए apply कर सकते है। यदि आपके प

PAN Card को SBI बैंक अकाउंट से Link/Register कैसे करे?

अब आधार कार्ड और पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कराना बहुत ही आसान हो गया है। आप घर बैठे ही पैन कार्ड ऑनलाइन लिंक कर सकते है। इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की SBI (State Bank of India) बैंक के account से Pan card number को कैसे link या register करते है? अभी भी बहुत से लोग है जिन्होंने अपने बैंक खाता से pan card को रजिस्टर नहीं कराया है। इस पोस्ट को लिखने का मेरा एक ही कारण है की ऐसे लोगो को में बता सकू की पैन कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना आवश्यक हो गया है और पैन कार्ड को कैसे लिंक करते है? इसके तरीके बता सकूँ। बैंक अकाउंट से Pan card लिंक करना जरुरी क्यों है ? जैसा की हम खबरों में सुनते आ रहे है की सभी बैंको ने अपने खाताधारक (ग्राहकों) को अपने अकाउंट से Pan card, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए कहा है। यदि अपने अभी तक अपने बैंक खाते से pan card लिंक नहीं कराया है तो जल्दी ही लिंक करा ले क्योकि इसके लिए अंतिम तारीख 31 दिसंबर तक है। अगर last date से पहले पैन कार्ड लिंक नहीं किया गया तो आपके बैंक अकाउंट को block कर दिया जायेगा। अगर आपका पैन कार्ड बैंक अकाउं