सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Blogger में Custom Robots Header Tags सेटिंग कैसे करे?

आज मैं ब्लॉगर ब्लॉग के लिए एक महत्वपूर्ण SEO tips लेकर आया हूं। यह पोस्ट उन ब्लॉगर के लिए है जिनका ब्लॉग ब्लॉगर प्लेटफार्म पर बना हैं और उन लोगों ने अभी तक अपने ब्लॉग के लिए  Custom Robots Header Tags Setting नहीं की हैं। इस सेटिंग को करने के बाद आपका ब्लॉग और भी ज्यादा सर्च इंजन फ्रेंडली हो जायेगा और साथ ही आपके ब्लॉग का traffic भी बढ़ेगा और आपके ब्लॉग पोस्ट की indexing सर्च इंजन पर फ़ास्ट हो जाएगी। इस पोस्ट के माध्यम से, आप अपने ब्लॉग में आसानी से Custom Robots Header Tags सेटिंग कर सकते हैं। कस्टम रोबोट हेडर टैग के बारे में जानने के लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा। बहुत से नए ब्लॉगर्स जो ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग तो बना लते है और बहुत सी पोस्ट भी लिखते हैं, लेकिन वे अपने ब्लॉग को SEO friendly नहीं बना पाते हैं क्योंकि उनके पास SEO के बारे में ज्यादा नॉलेज नहीं होता है। इसीलिए मैंने यह पोस्ट लिखा है ताकि नए ब्लॉगर अपने ब्लॉग में Custom Robots Header Tags की सेटिंग सही तरीके से कर सकें। इस पोस्ट में, हम Custom Robots Header Tags के बारे में सब कुछ विस्तार से बताएंगे। ब्ल

Blogger में Custom Robots.txt कैसे Add करे?

यदि आप ब्लॉगिंग के field में नए हैं, तो आपको निश्चित रूप से robots.txt के बारे में कोई नॉलेज नहीं होगा क्योंकि नए ब्लॉगर्स अपने ब्लॉग के लिए Advance SEO की सेटिंग नहीं करते हैं, इसलिए उनके ब्लॉग की रैंकिंग सर्च इंजन पर अच्छी नहीं होती है और एसईओ सेटिंग के बिना ब्लॉग को popular बनाने में बहुत समय लगता है। इस post में आपको ये बताने जा रहा हु की Blogger Blog में Custom Robots.txt कैसे add करते है? जबकि मैंने पिछले पोस्ट में ब्लॉगर में Custom page not found setting करने के लिए tutorial लिखा था। Custom robots.txt ब्लॉग के SEO का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इस पोस्ट को लिखने का मेरा एकमात्र उद्देश्य यह है कि मैं आपके जैसे नए ब्लॉगर्स को robots.txt के बारे में बताना चाहता हूं जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन friendly बना सके। Robots.txt क्या है? Robots.txt एक फ़ाइल है जिसमें कुछ code और महत्वपूर्ण कीवर्ड होते है। जब आप एक नया पोस्ट पब्लिश करते हैं, तो सर्च इंजन एक क्रॉलर (या स्पाइडर) को उस पोस्ट को इंडेक्स करने के लिए भेजता है जैसे Google के क्रॉलर Googlebot हैं। तो

Blogger में Custom Page Not Found कैसे सेट करे?

आपने देखा होगा कि जब आप किसी वेबसाइट के डिलीट किये हुए page को open करते हैं, तो एक Error message "404 page not found" दिखाता है। इसका एकमात्र कारण यह है कि उस वेबसाइट से page को हटा दिया गया है। और ऐसे पेज के URL को broken link कहते है। Broken और expired links के लिए ब्लॉगर डिफ़ॉल्ट रूप से एक message को निम्नलिखित तरीके से दिखाता है "Sorry, the page you were looking for in this blog does not exist." लेकिन यह error message दिखाकर हम अपने ब्लॉग के visitors को निराश नहीं करना चाहते हैं यही कारण है कि हम ब्लॉगर के डिफ़ॉल्ट message के स्थान पर किसी attractive message को दिखाने के लिए ब्लॉगर में Custom Page Not Found सेट कर सकते हैं। हम ऐसा इसीलिए करते हैं क्योंकि हम नहीं चाहते कि हमारे ब्लॉग के readers ब्लॉग से खाली हाथ वापस जाएं। इस पोस्ट में आपको बताउगा की  ब्लॉगर में Error 404 (Custom Page Not Found) की setting  कैसे करते है। यदि आप भी ब्लॉगर ब्लॉग पर "Custom Page Not Found " सेट करना चाहते हैं, तो इस post को पूरा जरूर पढ़े। ब्लॉगर में Cust

Blogger में Custom Redirect कैसे सेट करे?

आम तौर पर हम अपने ब्लॉग में समय-समय पर कई बदलाव करते रहते हैं। जैसे old posts को delete करना या उनके permalinks URLs बदलना, Posts के यूआरएल को बदलने या हटाने से हमारे ब्लॉग पर broken links create होती है, जो कुछ समय तक सर्च इंजन पर present रहते है। इसलिए जब कोई विज़िटर ऐसी broken links को खोलता है, तो blogger उसे एक "404 page not found" message दिखाता है। इसे देखकर visitors हमारे ब्लॉग से बहार निकल लेता है और अपनी जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी दूसरे ब्लॉग पर चला जाता है। इसलिए ये हमारा फर्ज बनता है कि हम अपने ब्लॉग के visitors को निराश ना जाने दे।  इस पोस्ट में आपको ये बताऊंगा की blogger blog में custom redirect कैसे set करते है। आपको ये भी बताउगा कि ब्लॉगर में Custom Redirect ब्लॉग SEO के लिए यह कितना महत्वपूर्ण है। तो हमारे साथ बने रहें और पूरी पोस्ट पढ़ें। Custom redirect क्या है? Custom redirect कि help से हम broken link या delete किये गए पेज की जगह किसी दूसरे पेज के यूआरएल को redirect कर सकते है। Custom URL redirect ब्लॉग के SEO के लिए महत्वपूर्ण