सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Blogger में Custom Redirect कैसे सेट करे?

आम तौर पर हम अपने ब्लॉग में समय-समय पर कई बदलाव करते रहते हैं। जैसे old posts को delete करना या उनके permalinks URLs बदलना, Posts के यूआरएल को बदलने या हटाने से हमारे ब्लॉग पर broken links create होती है, जो कुछ समय तक सर्च इंजन पर present रहते है।

इसलिए जब कोई विज़िटर ऐसी broken links को खोलता है, तो blogger उसे एक "404 page not found" message दिखाता है। इसे देखकर visitors हमारे ब्लॉग से बहार निकल लेता है और अपनी जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी दूसरे ब्लॉग पर चला जाता है। इसलिए ये हमारा फर्ज बनता है कि हम अपने ब्लॉग के visitors को निराश ना जाने दे। 

Custom Redirect Setting Blogger

इस पोस्ट में आपको ये बताऊंगा की blogger blog में custom redirect कैसे set करते है। आपको ये भी बताउगा कि ब्लॉगर में Custom Redirect ब्लॉग SEO के लिए यह कितना महत्वपूर्ण है। तो हमारे साथ बने रहें और पूरी पोस्ट पढ़ें।

Custom redirect क्या है?

Custom redirect कि help से हम broken link या delete किये गए पेज की जगह किसी दूसरे पेज के यूआरएल को redirect कर सकते है।

Custom URL redirect ब्लॉग के SEO के लिए महत्वपूर्ण क्यों है?

हम सभी जानते हैं कि एक ब्लॉग को सफल ब्लॉग में परिवर्तित करने में SEO की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका होती है और broken link ब्लॉग के SEO के लिए सही नहीं होती है क्योंकि ज्यादा broken link होने की बजह से सर्च इंजन पर ब्लॉग की रैंकिंग पर असर पड़ता है। यही कारण है कि ब्लॉग के SEO को improve करने के लिए ब्रोकन लिंक हटाना बहुत जरुरी है।  

सर्च इंजन पर broken link indexed रहती है जो तुरंत remove नहीं किया जा सकता है। सर्च इंजन broken link को दो से तीन महीनों के बाद स्वयं ही हटा देता है या हम Google वेबमास्टर टूल में URL removal tools का उपयोग करके भी broken link को सर्च इंजन से remove कर सकते हैं। लेकिन उन broken link के लिए, हम कस्टम रीडायरेक्ट की सहायता से किसी दूसरे पेज पर redirect कर सकते हैं। 

ब्लॉगर में Custom redirection के बारे में जाने -

यदि आप ब्लॉगर प्लेटफार्म का उपयोग कर रहे हैं, तो आप आसानी से Custom Redirect सेट कर सकते है। ब्लॉगर में custom redirection की सेटिंग के बारे में कुछ जरुरी जानकारी हैं, जिसे में आपको बताना आवश्यक समझता हु -

1. यह ब्लॉगर का बहुत ही advance feature है। परंतु, ब्लॉगर के Custom Redirect की सहायता से हम केवल same ब्लॉग के यूआरएल को रीडायरेक्ट कर सकते हैं। इसका अर्थ है कि हम किसी अन्य डोमेन या सबडोमेन के यूआरएल को रीडायरेक्ट नहीं कर सकते। 

2. Custom Redirect ब्लॉगर में दो तरीकों से किया जा सकता है 

302 Redirect :  302 Redirect (temporary Redirect) - इस विकल्प तब प्रयोग किया जाता है जब हमें किसी ऐसे page का यूआरएल Redirect करना है जो वेब पर मौजूद है। लेकिन कुछ समय के लिए हम उस पेज की जगह दूसरा पेज दिखाना चाहते हैं। 

301 Redirect : 301 Redirect (permanent Redirect) - यह विकल्प तब इस्तेमाल किया जाता है जब हम एक deleted page या पोस्ट के यूआरएल को किसी दूसरे page पर redirect करना चाहते हैं। 

ब्लॉगर में Custom redirect कैसे सेट करे?


ब्लॉगर में custom redirection करना बहुत आसान है, बस नीचे दिए गए steps को follow करे -

Step 1: Blogger.com पर जाएं और अपना ब्लॉग के dashboard पर जाए।

Step 2: अब, Setting पर जाये  → Search preference → Error and redirection section पर जाएं

Step 3: Custom redirect में edit link पर क्लिक करें।

Step 4: आपको दो fields मिलेगी:  FROM में deleted page का URL भरें और TO में, उस page का यूआरएल भरें जहां आप डिलीट किये गए page को redirect करना चाहते हैं। 

यदि आप स्थायी रूप से रीडायरेक्ट करना चाहते हैं तो permanent चेकबॉक्स को चिह्नित करें। और save बटन पर क्लिक करें।

Blogger Me Custom Redirect Kaise Set Kare

Step 5: Last मैं save setting बटन पर क्लिक करें।

इस तरह आप जितने चाहें उतने pages को रीडायरेक्ट कर सकते हैं। मुझे आशा है की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी। यदि ब्लॉगर ब्लॉग में आपको custom redirect सेट अप करने में किसी भी समस्या आ रही हैं, तो मुझसे पूछ सकते है।

Tags: Blogger, Blogspot, Custom Redirect Setting Blogger, SEO

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर Register/Change कैसे करे?

सभी बैंको ने अपने ग्राहकों को उनके बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को जोड़ने की सुविधा बहुत समय पहले ही शुरू कर दी थी लेकिन अभी भी बहुत से लोग है जिन्होंने अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में रजिस्टर नहीं कराया है। अगर अपने भी अभी तक अपने SBI बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को रजिस्टर नहीं कराया है तो दोस्तों में इस पोस्ट में यही बताने वाला हु की State bank of India (SBI) के अकाउंट में mobile number को register/link/update/change कैसे करते है। मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करने के क्या फायदे है? इसे होने वाले फायदों की बात करे तो सबसे पहले बात आती है बैंक अकाउंट की सिक्योरिटी की जो की हर व्यक्ति चाहता है। इसके अलावा आप घर बैठे अपने बैंक अकाउंट से सम्बंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल नंबर के जरिये प्राप्त कर सकते है। अगर अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में रजिस्टर किया है तो आपको निम्नलिखित जानकारी मिलेगी - 1. जब भी आप अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा करेगे या पैसे निकलेंगे तो आपके मोबाइल पर एक notification message आएगा। 2. जब भी आप अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में प...