सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

About Us

digitalvikram.com पर आपका स्वागत है, मेरे ब्लॉग पर visit करने के लिए आपका धन्यवाद।

digitalvikram.com के बारे में

इस ब्लॉग को मेने 1.1.2017 को शुरू किया था।

मैं इस ब्लॉग पर Technology, Health, Business, Farming, Career, Latest News, Govt Schemes आदि विषयो से सम्बंधित जानकारी Hindi me प्रदान करता हु।

Author/Founder के बारे में

मेरा नाम विक्रम सिंह है, में एक part time ब्लॉगर हूँ और मुझे लोगो के साथ अपना knowledge और experience शेयर करना पसंद है।

मुझसे संपर्क करे -

Email ID:- vikramsinghpatel1991@gmail.com

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर Register/Change कैसे करे?

सभी बैंको ने अपने ग्राहकों को उनके बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को जोड़ने की सुविधा बहुत समय पहले ही शुरू कर दी थी लेकिन अभी भी बहुत से लोग है जिन्होंने अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में रजिस्टर नहीं कराया है। अगर अपने भी अभी तक अपने SBI बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को रजिस्टर नहीं कराया है तो दोस्तों में इस पोस्ट में यही बताने वाला हु की State bank of India (SBI) के अकाउंट में mobile number को register/link/update/change कैसे करते है। मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करने के क्या फायदे है? इसे होने वाले फायदों की बात करे तो सबसे पहले बात आती है बैंक अकाउंट की सिक्योरिटी की जो की हर व्यक्ति चाहता है। इसके अलावा आप घर बैठे अपने बैंक अकाउंट से सम्बंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल नंबर के जरिये प्राप्त कर सकते है। अगर अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में रजिस्टर किया है तो आपको निम्नलिखित जानकारी मिलेगी - 1. जब भी आप अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा करेगे या पैसे निकलेंगे तो आपके मोबाइल पर एक notification message आएगा। 2. जब भी आप अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में प

SBI इंटरनेट बैंकिंग ऑनलाइन Activate कैसे करे?

अगर आपका बैंक अकाउंट SBI की किसी भी ब्रांच में है तो आप घर बैठे इंटरनेट की सहायता से SBI Net Banking activate कर सकते है और अपने अकाउंट को मैनेज और कण्ट्रोल कर सकते है। इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की SBI (State Bank of India) बैंक में internet banking कैसे activate करते है। इंटरनेट के बढ़ते उपयोग को देखकर लोग भी इंटरनेट से जुड़ रहे है और अपना काम आसान कर रहे है इसी के चलते सभी बैंको ने भी बहुत समय पहले ही इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा चालू कर दी थी लेकिन आज भी बहुत से लोग है जो इसका इस्तेमाल नहीं करते है। और ऐसे लोग बैंक का छोटा मोटा काम के लिए घंटो बैंक की लाइन में लगकर अपना समय बरबाद करते है। इसलिए मेने ये पोस्ट लिखा है ताकि ऐसे लोग जिन्होंने अभी भी इंटरनेट बैंकिंग को चालू नहीं किया है वो लोग आसानी से इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा के बारे में जान सके। इसके क्या फायदे होते है? हम नेट बैंकिंग से क्या काम कर सकते है? इसके बारे में जान सके। SBI Internet banking को दो तरीके से activate कर सकते है - 1. SBI branch में जाकर - इसके लिए आपको SBI बैंक की उस ब्रांच में जाकर इंटरनेट बैंकिंग

मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से कैसे Link करे?

अगर अभी तक अपने अपने Mobile number को Aadhaar card से link नहीं करवाया है तो जल्दी ही link करा ले नहीं तो आपका मोबाइल नंबर बंद हो जायेगा। क्योकि भारत सरकार ने एक नया नियम बना दिया है कि अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं होता है तो आपका नंबर deactivate कर दिया जायेगा। मतलब आपके मोबाइल नंबर पर incoming call , outgoing call , internet services और messaging services को पूर्णता बंद कर दिया जायेगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद telecom operator companies ने भी मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए अपने ग्राहकों को मैसेज भेजना शुरू कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना जरुरी है और इसके लिए आख़री तारीख 31 March 2018 तक है। अगर अभी तक आपका आधार कार्ड भी नहीं बना है तो आधार कार्ड भी बनवा ले क्योकि बिना आधार के अब कोई भी काम करना मुश्किल हो गया है। आधार कार्ड को अब पेनकार्ड , बैंक अकाउंट, और मोबाइल नंबर से लिंक करवाना आवश्यक कर दिया गया है। अब आधार कार्ड का उपयोग गैस कनेक्शन से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न करने तक में होने लगा है। मत

ब्लॉगर Blog का Content Copy होने से कैसे बचाये?

इस पोस्ट में में आपको ये बताऊंगा की  Blogger Posts ke Content ko Copy Hone Se kaise Bachaye? क्या आप ब्लॉगर ब्लॉग में Copy paste और text selection disable करना चाहते हैं?  क्या आप अपने ब्लॉग posts को copy होने से बचाना चाहते हैं? तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े। कुछ ऐसे लोग होते है जो केवल दूसरे ब्लॉगर्स के posts के कंटेन्ट्स को copy करके अपने ब्लॉग पर publish करते रहते है। ऐसे लोग कड़ी मेहनत वाले ब्लॉगर्स को नुकसान पहुंचाते हैं जो अपना कीमती समय देकर posts  लिखते हैं।  Content चोरी करने वाले लोग ब्लॉगिंग में कभी सफल नहीं हो सकते हैं और वे लोग अपने समय को बर्बाद करते हैं। क्योंकि Google कॉपी किये गए कंटेन्ट्स को important नहीं समझता है और Google के सर्च इंजन पर कॉपी किये गए posts की ranking अच्छी नहीं हो पाती है। फिर भी हमें अपने ब्लॉग के content को copy होने से रोकना चाहिए क्योंकि यह मेरे साथ हुआ है एक ब्लॉगर ने मेरे ब्लॉग से 5 posts बिना कोई changes किये ही अपने ब्लॉग पर publish कर दिए और हद तो तब हो गई जब उसके ब्लॉग post की search engine पर ranking मेरे ब्लॉग से अच्छी हो गयी, तब म

Blogger में Custom Page Not Found कैसे सेट करे?

आपने देखा होगा कि जब आप किसी वेबसाइट के डिलीट किये हुए page को open करते हैं, तो एक Error message "404 page not found" दिखाता है। इसका एकमात्र कारण यह है कि उस वेबसाइट से page को हटा दिया गया है। और ऐसे पेज के URL को broken link कहते है। Broken और expired links के लिए ब्लॉगर डिफ़ॉल्ट रूप से एक message को निम्नलिखित तरीके से दिखाता है "Sorry, the page you were looking for in this blog does not exist." लेकिन यह error message दिखाकर हम अपने ब्लॉग के visitors को निराश नहीं करना चाहते हैं यही कारण है कि हम ब्लॉगर के डिफ़ॉल्ट message के स्थान पर किसी attractive message को दिखाने के लिए ब्लॉगर में Custom Page Not Found सेट कर सकते हैं। हम ऐसा इसीलिए करते हैं क्योंकि हम नहीं चाहते कि हमारे ब्लॉग के readers ब्लॉग से खाली हाथ वापस जाएं। इस पोस्ट में आपको बताउगा की  ब्लॉगर में Error 404 (Custom Page Not Found) की setting  कैसे करते है। यदि आप भी ब्लॉगर ब्लॉग पर "Custom Page Not Found " सेट करना चाहते हैं, तो इस post को पूरा जरूर पढ़े। ब्लॉगर में Cust