सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

About Us

digitalvikram.com पर आपका स्वागत है, मेरे ब्लॉग पर visit करने के लिए आपका धन्यवाद।

digitalvikram.com के बारे में

इस ब्लॉग को मेने 1.1.2017 को शुरू किया था।

मैं इस ब्लॉग पर Technology, Health, Business, Farming, Career, Latest News, Govt Schemes आदि विषयो से सम्बंधित जानकारी Hindi me प्रदान करता हु।

Author/Founder के बारे में

मेरा नाम विक्रम सिंह है, में एक part time ब्लॉगर हूँ और मुझे लोगो के साथ अपना knowledge और experience शेयर करना पसंद है।

मुझसे संपर्क करे -

Email ID:- vikramsinghpatel1991@gmail.com

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर Register/Change कैसे करे?

सभी बैंको ने अपने ग्राहकों को उनके बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को जोड़ने की सुविधा बहुत समय पहले ही शुरू कर दी थी लेकिन अभी भी बहुत से लोग है जिन्होंने अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में रजिस्टर नहीं कराया है। अगर अपने भी अभी तक अपने SBI बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को रजिस्टर नहीं कराया है तो दोस्तों में इस पोस्ट में यही बताने वाला हु की State bank of India (SBI) के अकाउंट में mobile number को register/link/update/change कैसे करते है। मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करने के क्या फायदे है? इसे होने वाले फायदों की बात करे तो सबसे पहले बात आती है बैंक अकाउंट की सिक्योरिटी की जो की हर व्यक्ति चाहता है। इसके अलावा आप घर बैठे अपने बैंक अकाउंट से सम्बंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल नंबर के जरिये प्राप्त कर सकते है। अगर अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में रजिस्टर किया है तो आपको निम्नलिखित जानकारी मिलेगी - 1. जब भी आप अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा करेगे या पैसे निकलेंगे तो आपके मोबाइल पर एक notification message आएगा। 2. जब भी आप अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में प...

Blogger में Godaddy Custom Domain कैसे Set Up करे?

इस पोस्ट में आपको ये बताऊंगा की  Blogger me Godaddy Custom Domain Kaise Set करते है। क्या आप Blogger में Godaddy custom domain name set करना चाहते हैं? तो मैं आपकी Help इस पोस्ट के जरिए कर सकता हूँ। यदि आपने अपना Custom  domain name Godaddy से खरीदा है और आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग से लिंक करना चाहते हैं, तो यह पोस्ट केवल आपके लिए है। Blogger.com पर एक ब्लॉग बनाने पर blogspot.com Subdomain के साथ ब्लॉग URL address देता है जैसे yourblog.blogspot.com लेकिन अगर आप Custom domain add करना चाहते हैं तो यह एक अच्छा विचार है। Custom domain के बहुत से Benefits हैं जैसे की आपके ब्लॉग का यूआरएल  yourblog.blogspot.com से yourblog.com में बदल जायेगा, आपके ब्लॉग के Readers को ब्लॉग का नाम याद रखने की समस्या भी नहीं होगी और साथ ही आपको लगेगा की आप एक professional ब्लॉगर है। चलिए अब Main topic पर आते हैं अगर आपने पहले ही एक Domain name खरीद लिया है तो ये अच्छी बात यह है, अब आप ब्लॉगर ब्लॉग पर...

Driving Licence के लिए Online Apply कैसे करे?

ये बात तो हम सभी जानते है की Driving licence बनवाने के लिए कितनी परेशानी होती है और कई बार RTO ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते है। कई लोग इस काम के लिए ब्रोकर या एजेंट की मदद भी लेते है जिसके लिए उन्हें अतिरिक्त शुल्क भी देना होता है। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए offline apply करने से हमारा समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है। लेकिन अब ये काम हम इंटरनेट के जरिये भी कर सकते है। जी हां अब सिर्फ 10 मिनिट में ही हम ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन apply कर सकते है। भारत सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित सभी कार्यो को करने के लिए online सेवा शुरू की है , इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और driving test का schedule भी अपनी सुविधा के हिसाब से बुक कर सकता है। इसके साथ ही अगर किसी का ड्राइविंग लाइसेंस expire हो चुका है तो भी online renew भी कर सकता है। अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो सबसे पहले आपको learning licence के लिए apply करना होगा और learning licence मिलने के बाद ही आप driving lice...