सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

About Us

digitalvikram.com पर आपका स्वागत है, मेरे ब्लॉग पर visit करने के लिए आपका धन्यवाद।

digitalvikram.com के बारे में

इस ब्लॉग को मेने 1.1.2017 को शुरू किया था।

मैं इस ब्लॉग पर Technology, Health, Business, Farming, Career, Latest News, Govt Schemes आदि विषयो से सम्बंधित जानकारी Hindi me प्रदान करता हु।

Author/Founder के बारे में

मेरा नाम विक्रम सिंह है, में एक part time ब्लॉगर हूँ और मुझे लोगो के साथ अपना knowledge और experience शेयर करना पसंद है।

मुझसे संपर्क करे -

Email ID:- vikramsinghpatel1991@gmail.com

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर Register/Change कैसे करे?

सभी बैंको ने अपने ग्राहकों को उनके बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को जोड़ने की सुविधा बहुत समय पहले ही शुरू कर दी थी लेकिन अभी भी बहुत से लोग है जिन्होंने अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में रजिस्टर नहीं कराया है। अगर अपने भी अभी तक अपने SBI बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को रजिस्टर नहीं कराया है तो दोस्तों में इस पोस्ट में यही बताने वाला हु की State bank of India (SBI) के अकाउंट में mobile number को register/link/update/change कैसे करते है। मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करने के क्या फायदे है? इसे होने वाले फायदों की बात करे तो सबसे पहले बात आती है बैंक अकाउंट की सिक्योरिटी की जो की हर व्यक्ति चाहता है। इसके अलावा आप घर बैठे अपने बैंक अकाउंट से सम्बंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल नंबर के जरिये प्राप्त कर सकते है। अगर अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में रजिस्टर किया है तो आपको निम्नलिखित जानकारी मिलेगी - 1. जब भी आप अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा करेगे या पैसे निकलेंगे तो आपके मोबाइल पर एक notification message आएगा। 2. जब भी आप अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में प...

PAN Card को आधार कार्ड से Link कैसे करे?

अगर आपने भी अभी तक अपना pan card अपने aadhaar card से लिंक नहीं कराया है तो जल्दी से लिंक करा ले नहीं तो आपका pan card invalid हो जायेगा। मतलब आधार को पैन कार्ड से लिंक करना जरुरी है। इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की Pan card को Aadhaar card से कैसे link करते है? भारत सरकार के नियम के अनुसार पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना आवश्यक है नहीं तो आपका पैन कार्ड 31 March 2018 के बाद से invalid माना जायेगा। जिसका इस्तेमाल फिर आप कही भी नहीं कर सकते है। आपके pan card को aadhaar card के साथ link करना बहुत ही आसान है आप income tax की official website पर जाकर ये काम सिर्फ 1 मिनिट में कर सकते है। या फिर सीधे अपने मोबाइल से message करके link कर सकते है। Pan Card को Aadhaar Card से कैसे Link करे? तो चलिए आपको बताते है की पेनकार्ड को आधार कार्ड से हम दो तरीको से आसानी लिंक कर सकते है। Income tax e-filling की official website के जरिये pan card को aadhaar card से link करना 1. सबसे पहले आप Income tax की official website पर जाये। इसके लिए यहाँ क्लिक करे https://inc...

Mutual Fund क्या है? Mutual Fund में Invest कैसे करे?

बहुत से लोग  mutual fund के बारे में नहीं जानते है  क्योकि इस प्रकार के financial terms में उनकी रूचि नहीं होती है और वो सोचते है की वे किसी झंझट में नहीं पड़ना चाहते है। जबकि कुछ ऐसी स्कीम होती है जिससे अच्छा लाभ कमाया जा सकता है। अगर mutual fund में सोच समझकर money investment किया जाये तो कम समय में लाखो रूपये earn कर सकते है। अगर आप भी mutual fund के बारे में जानें चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े तभी आप जान पाएंगे की  mutual fund क्या है? इसमें investment कैसे करते है? mutual fund में invest करने पर क्या जोखिम है ? Mutual Fund क्या है? बहुत सारे निवेशकों द्वारा जमा की गयी राशि(पैसे) को mutual fund कहते है और उस पैसा को एक fund में डाल दिया जाता है। और इस जमा राशि को fund manager द्वारा manage किया जाता है और fund manager अपनी skills का उपयोग करके उस fund में जमा पैसो से financial assets को खरीदने में या वित्तीय साधनो में निवेश करता है। mutual funds में कई प्रकार से निवेश किया जाता है और invest में ह...

Driving Licence के लिए Online Apply कैसे करे?

ये बात तो हम सभी जानते है की Driving licence बनवाने के लिए कितनी परेशानी होती है और कई बार RTO ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते है। कई लोग इस काम के लिए ब्रोकर या एजेंट की मदद भी लेते है जिसके लिए उन्हें अतिरिक्त शुल्क भी देना होता है। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए offline apply करने से हमारा समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है। लेकिन अब ये काम हम इंटरनेट के जरिये भी कर सकते है। जी हां अब सिर्फ 10 मिनिट में ही हम ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन apply कर सकते है। भारत सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित सभी कार्यो को करने के लिए online सेवा शुरू की है , इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और driving test का schedule भी अपनी सुविधा के हिसाब से बुक कर सकता है। इसके साथ ही अगर किसी का ड्राइविंग लाइसेंस expire हो चुका है तो भी online renew भी कर सकता है। अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो सबसे पहले आपको learning licence के लिए apply करना होगा और learning licence मिलने के बाद ही आप driving lice...