सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Blogger पर Free Blog कैसे बनाये?

Blogger.com सबसे अच्छा विकल्प है यदि आप बिना पैसा खर्च किए एक Free Blog बनाने की सोच रहे हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि यह Google की एक ऐसी Service है जो Free Blogging के लिए उपलब्ध है।

आप Internet पर कई ब्लॉग या article पढ़ते होंगे जो कई Bloggers द्वारा इंटरनेट पर Publish किए गए हैं। यह सब उन Bloggers का Experience और Knowledge है जिसको वो लोग सबके साथ Share करते हैं और यह जानकारी अन्य लोगों के लिए भी उपयोगी और महत्वपूर्ण भी होती है। इसी प्रकार, आप भी अपने अनुभव या ज्ञान को इंटरनेट पर Share कर सकते हैं और Blogging इस के लिए सबसे अच्छा माध्यम है।

Setup free blog on blogger

सभी ब्लॉगर्स अपने पसंदीदा Topics जैसे कि Fashion, Travel, Technology, Health, Tutorials, Business इत्यादि पर ब्लॉग बनाते है। आप भी अपने ब्लॉग का विषय अपनी रूचि के अनुसार चुन सकते हैं। ब्लॉगिंग के माध्यम से, आप अपने पाठकों को मदद करने के अलावा पैसे भी कमा सकते हैं। जब आपका ब्लॉग इंटरनेट पर popular हो जायेगा, तो आप Google Adsense या Affiliate Marketing के माध्यम से अपने ब्लॉग पर विज्ञापन लगाकर पैसा कमा सकते हैं।

इस post में आपको ये बताऊंगा की Blogger पर Free Blog या website कैसे बनाते है? 

ब्लॉगर पर Free Blog कैसे बनाये?


ब्लॉगर पर एक नया ब्लॉग बनाना बहुत आसान है, जैसे की आप Facebook और Twitter पर अपना सोशल मीडिया अकाउंट बना रहे हैं। मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, जब आप भी अपना नया ब्लॉग बना लेंगे, तो आपको भी समझ आ जायेगा कि Blogger पर Blog बनाना तो बहुत ही आसान है। तो चलिए शुरू करते है -

Step 1: blogger.com पर जाएं, और Create your blog बटन पर क्लिक करें।

Step 2: अपने जीमेल ID से Sign in करें।

Step 3: अब अपनी Blogger profile बनाएं।

इसमें आपको दो विकल्प दिए होंगे:

a) Google+ profile

b) Blogger profile

मैं Google+ प्रोफ़ाइल चुनने की सलाह देता हूं

अपना ब्लॉगर प्रोफ़ाइल सेट करने के बाद, आपका ब्लॉगर Dashboard  Open हो जायेगा।

Step 4: अब New blog बटन पर क्लिक करें।

अब एक Pop up window open होगी

Blogger Par Free Blog Kaise Banaye

Step 5: Blog title में अपने ब्लॉग का Title fill करे।

ब्लॉग का Title आपके ब्लॉग के विषय से Related होना चाहिए, जिस पर आप अपना ब्लॉग बना रहे हैं।

Step 6: अपना ब्लॉग URL address set करें।

ब्लॉग URL unique होना चाहिए। और मैं इसे छोटा रखने की सलाह देता हूं क्योंकि लंबे Blog address को Readers को याद रखना मुश्किल हो सकता है।

Step 7: कोई भी एक ब्लॉगर Theme select करे।

यदि आप चाहें तो अपना ब्लॉग Title, ब्लॉग URL address और ब्लॉग Theme को बाद में Change कर सकते हैं।

Step 8: अंत में Create a Blog बटन बनाने पर क्लिक करें।

अब आपका नया ब्लॉग Create हो गया है और अपने ब्लॉग को इंटरनेट पर Live देखने के लिए View Blog बटन पर क्लिक करें। आप इस ब्लॉग पर अपने Content या Knowledge को Publish कर सकते हैं।

यह Post एक Blog शुरू करने के लिए काफी है, यदि आप अपने ब्लॉग को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, तो  मेरे ब्लॉग पर बहुत सी जानकारी है जो आप पढ़ सकते हैं।

Tags: Blogger, Blogspot, Create free blog, Setup free blog, Setup free blog on blogger

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर Register/Change कैसे करे?

सभी बैंको ने अपने ग्राहकों को उनके बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को जोड़ने की सुविधा बहुत समय पहले ही शुरू कर दी थी लेकिन अभी भी बहुत से लोग है जिन्होंने अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में रजिस्टर नहीं कराया है। अगर अपने भी अभी तक अपने SBI बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को रजिस्टर नहीं कराया है तो दोस्तों में इस पोस्ट में यही बताने वाला हु की State bank of India (SBI) के अकाउंट में mobile number को register/link/update/change कैसे करते है। मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करने के क्या फायदे है? इसे होने वाले फायदों की बात करे तो सबसे पहले बात आती है बैंक अकाउंट की सिक्योरिटी की जो की हर व्यक्ति चाहता है। इसके अलावा आप घर बैठे अपने बैंक अकाउंट से सम्बंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल नंबर के जरिये प्राप्त कर सकते है। अगर अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में रजिस्टर किया है तो आपको निम्नलिखित जानकारी मिलेगी - 1. जब भी आप अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा करेगे या पैसे निकलेंगे तो आपके मोबाइल पर एक notification message आएगा। 2. जब भी आप अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में प

PAN Card को आधार कार्ड से Link कैसे करे?

अगर आपने भी अभी तक अपना pan card अपने aadhaar card से लिंक नहीं कराया है तो जल्दी से लिंक करा ले नहीं तो आपका pan card invalid हो जायेगा। मतलब आधार को पैन कार्ड से लिंक करना जरुरी है। इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की Pan card को Aadhaar card से कैसे link करते है? भारत सरकार के नियम के अनुसार पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना आवश्यक है नहीं तो आपका पैन कार्ड 31 March 2018 के बाद से invalid माना जायेगा। जिसका इस्तेमाल फिर आप कही भी नहीं कर सकते है। आपके pan card को aadhaar card के साथ link करना बहुत ही आसान है आप income tax की official website पर जाकर ये काम सिर्फ 1 मिनिट में कर सकते है। या फिर सीधे अपने मोबाइल से message करके link कर सकते है। Pan Card को Aadhaar Card से कैसे Link करे? तो चलिए आपको बताते है की पेनकार्ड को आधार कार्ड से हम दो तरीको से आसानी लिंक कर सकते है। Income tax e-filling की official website के जरिये pan card को aadhaar card से link करना 1. सबसे पहले आप Income tax की official website पर जाये। इसके लिए यहाँ क्लिक करे https://incometaxindiaefi

Search Engine Results में Blog Title से पहले Post Title कैसे Show करे?

आज में blogger blog के SEO को improve करने के लिए एक बहुत ही important tips लेकर आया हु। इस post में आपको बताऊंगा की   Search Engine Results में blogger Blog के blog Title से पहले Post Title Show कैसे करते है। ब्लॉग के On-page SEO के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि यदि आप ब्लॉग को सर्च इंजन फ्रेंडली नहीं बनाते है तो समझ लें कि आप अपने ब्लॉग का 90% ट्रैफिक loss कर रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे हैं कि सर्च रिजल्ट में post title को ब्लॉग title से पहले क्यों दिखाना चाहिए? क्योंकि Google search results में title के लिए केवल 65 characters (रिक्त स्थान के साथ) दिखाता है और अगर आपके पोस्ट का title 65 characters से अधिक है तो पूरे पोस्ट का title search results में show नहीं होगा। इसीलिए बहुत से लोग इस पर क्लिक नहीं करते है। जससे आपके ब्लॉग पर सर्च इंजन से ट्रैफिक भी कम आता है।  ब्लॉगर में Blog Title से पहले Post Title कैसे show करे? क्या आप भी ब्लॉगर ब्लॉग के लिए सर्च इंजन में Blog title से पहले Posts title show करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए steps को follow करें - S

PAN Card के लिए Online Apply कैसे करे?

अब पैन कार्ड बनवाना बहुत ही आसान हो गया है। आप घर बैठे इंटरनेट की मदद से पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अब पैन कार्ड बनवाने के लिए किसी ऑफिस के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है और ना ही किसी ब्रोकेर या एजेंट के जरिये अतिरिक्त पैसे देकर पैन कार्ड बनवाने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी। अब ऑनलाइन सेवाएं आने के बाद आप घर बैठे ये काम सिर्फ सिर्फ 5 मिनिट में कर सकते है, जी हां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने Tax Information Network नाम की एक ऑनलाइन वेबसाइट शुरू की है जहा हम पैन कार्ड से जुड़े सभी काम ऑनलाइन कर सकते है। अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है और अभी तक पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। आपको बता दू की पैन कार्ड एक जरुरी डॉक्यूमेंट है, अगर आप जॉब या बिज़नेस करते है तो इनकम टैक्स भरने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना बहुत जरुरी है। लेकिन आज के समय में हर किसी के पास पैन कार्ड होना चाहिए क्योकि पैन कार्ड का उपयोग हर जगह होने लगा है। पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की process बताने से पहले में आपको पैन कार्ड और इसके उपयोग के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानक

Blogger में Custom Robots Header Tags सेटिंग कैसे करे?

आज मैं ब्लॉगर ब्लॉग के लिए एक महत्वपूर्ण SEO tips लेकर आया हूं। यह पोस्ट उन ब्लॉगर के लिए है जिनका ब्लॉग ब्लॉगर प्लेटफार्म पर बना हैं और उन लोगों ने अभी तक अपने ब्लॉग के लिए  Custom Robots Header Tags Setting नहीं की हैं। इस सेटिंग को करने के बाद आपका ब्लॉग और भी ज्यादा सर्च इंजन फ्रेंडली हो जायेगा और साथ ही आपके ब्लॉग का traffic भी बढ़ेगा और आपके ब्लॉग पोस्ट की indexing सर्च इंजन पर फ़ास्ट हो जाएगी। इस पोस्ट के माध्यम से, आप अपने ब्लॉग में आसानी से Custom Robots Header Tags सेटिंग कर सकते हैं। कस्टम रोबोट हेडर टैग के बारे में जानने के लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा। बहुत से नए ब्लॉगर्स जो ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग तो बना लते है और बहुत सी पोस्ट भी लिखते हैं, लेकिन वे अपने ब्लॉग को SEO friendly नहीं बना पाते हैं क्योंकि उनके पास SEO के बारे में ज्यादा नॉलेज नहीं होता है। इसीलिए मैंने यह पोस्ट लिखा है ताकि नए ब्लॉगर अपने ब्लॉग में Custom Robots Header Tags की सेटिंग सही तरीके से कर सकें। इस पोस्ट में, हम Custom Robots Header Tags के बारे में सब कुछ विस्तार से बताएंगे। ब्ल