सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Blogger में Godaddy Custom Domain कैसे Set Up करे?

इस पोस्ट में आपको ये बताऊंगा की Blogger me Godaddy Custom Domain Kaise Set करते है। क्या आप Blogger में Godaddy custom domain name set करना चाहते हैं? तो मैं आपकी Help इस पोस्ट के जरिए कर सकता हूँ। यदि आपने अपना Custom  domain name Godaddy से खरीदा है और आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग से लिंक करना चाहते हैं, तो यह पोस्ट केवल आपके लिए है। Blogger.com पर एक ब्लॉग बनाने पर blogspot.com Subdomain के साथ ब्लॉग URL address देता है जैसे yourblog.blogspot.com

लेकिन अगर आप Custom domain add करना चाहते हैं तो यह एक अच्छा विचार है। Custom domain के बहुत से Benefits हैं जैसे की आपके ब्लॉग का यूआरएल  yourblog.blogspot.com से yourblog.com में बदल जायेगा, आपके ब्लॉग के Readers को ब्लॉग का नाम याद रखने की समस्या भी नहीं होगी और साथ ही आपको लगेगा की आप एक professional ब्लॉगर है।

चलिए अब Main topic पर आते हैं

Set Custom Domain Blogger Blog

अगर आपने पहले ही एक Domain name खरीद लिया है तो ये अच्छी बात यह है, अब आप ब्लॉगर ब्लॉग पर अपने Custom डोमेन को नीचे दिए गए Steps को Follow करके Setup  कर सकते हैं-

Step 1: Custom Domain Setting in Blogger.com


a) अपने ब्लॉगर Account पर Log in करें

b) अपना ब्लॉग की Setting पर जाये और Basic पर Click करे।

c) Publishing section में  "Setup a third party URL for your blog" पर क्लिक करें

d) Third party domain setting में अपना Custom domain का URL type करे जैसे www.yourblog.com

e) Save बटन पर क्लिक करें। लेकिन यह Save नहीं होगा और एक error दिखायेगा  "We have not been able to verify your authority to this domain. Error 32 "

f) इस error message में आपको दो fields मिलेगी - Name, Label or Host field और Destination, Target or Point to field । दोनों fields का डेटा notepad file में copy कर ले।

Blogger me Godaddy Custom Domain Kaise Set Up Kare

Step 2: DNS setting in GoDaddy: A(Host) and CNAME record  


इस step में आपको Godaddy डोमेन की DNS सेटिंग में A(Host) और CNAME रिकॉर्ड add करना है।

a) अपने Godaddy account में log in करे।

b) My product पर जाये फिर DNS पर click करे।

c) DNS zone में Add बटन पर क्लिक करें।

d) A(host) select करे और नीचे दिए गए IP address को add करे

सभी 4 IP address एक-एक करके add करे।

216.239.32.21

216.239.34.21

216.239.36.21

216.239.38.21

A(Host) के लिए नीचे दी गयी image की तरह values fill करें और save बटन पर क्लिक करें। ऐसे ही सभी चार IP address के लिए करना है।

Blogger me Godaddy Custom Domain Kaise Set Up Kare


e) अब CNAME रिकॉर्ड को add करने के लिए, Notepad फ़ाइल में copy किये गए दोनों रिकॉर्ड एक - एक करके जोड़ें

Add बटन पर क्लिक करें → CNAME(alias) select करे → नीचे दी गयी image की तरह values add करे।

Blogger me Godaddy Custom Domain Kaise Set Up Kare

Save बटन पर क्लिक करें और दूसरे रिकॉर्ड के लिए भी ऐसा ही करें।

Blogger me Godaddy Custom Domain Kaise Set Up Kare

अब आपने Godaddy में custom domain के लिए DNS की setting पूरी कर ली है।

Step 3: Redirect setting in Blogger.com 


a) अब अपने ब्लॉगर dashboard पर जाएं और फिर से Save बटन पर क्लिक करें।

b) अब blog address के सामने दिए गए Edit link button पर क्लिक करे।

c) "Redirect yourblog.com to www.yourblog.com" को mark करे और Save बटन पर क्लिक करें।

Blogger me Godaddy Custom Domain Kaise Set Up Kare

Congratulations, अब अपने Godaddy custom domain को blogger blog में successfully add कर लिया है।अब अपने ब्लॉग को देखने के लिए view blog बटन पर क्लिक करें। आम तौर पर custom domain पर redirect होने के लिए ज्यादा समय नहीं लगता है, लेकिन कभी-कभी यह अधिक समय ले सकता है। यदि आपका ब्लॉग custom domain पर तुरंत redirect नहीं होता है, तो घबराने की जरुरत नहीं है Godaddy ब्लॉग को point करने के लिए 3 से 4 घंटों से अधिक समय नहीं लेता है।

Tags: Blogger, Blogspot, Custom Domain Name, Set Custom Domain Blogger Blog, Point Domain name in Blogger

टिप्पणियाँ

  1. Godaddy is one of the most renowned web hosting service provider and if anybody want to get discount on godaddy you can use this coupon link for discount.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर Register/Change कैसे करे?

सभी बैंको ने अपने ग्राहकों को उनके बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को जोड़ने की सुविधा बहुत समय पहले ही शुरू कर दी थी लेकिन अभी भी बहुत से लोग है जिन्होंने अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में रजिस्टर नहीं कराया है। अगर अपने भी अभी तक अपने SBI बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को रजिस्टर नहीं कराया है तो दोस्तों में इस पोस्ट में यही बताने वाला हु की State bank of India (SBI) के अकाउंट में mobile number को register/link/update/change कैसे करते है। मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करने के क्या फायदे है? इसे होने वाले फायदों की बात करे तो सबसे पहले बात आती है बैंक अकाउंट की सिक्योरिटी की जो की हर व्यक्ति चाहता है। इसके अलावा आप घर बैठे अपने बैंक अकाउंट से सम्बंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल नंबर के जरिये प्राप्त कर सकते है। अगर अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में रजिस्टर किया है तो आपको निम्नलिखित जानकारी मिलेगी - 1. जब भी आप अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा करेगे या पैसे निकलेंगे तो आपके मोबाइल पर एक notification message आएगा। 2. जब भी आप अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में प...

PAN Card को आधार कार्ड से Link कैसे करे?

अगर आपने भी अभी तक अपना pan card अपने aadhaar card से लिंक नहीं कराया है तो जल्दी से लिंक करा ले नहीं तो आपका pan card invalid हो जायेगा। मतलब आधार को पैन कार्ड से लिंक करना जरुरी है। इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की Pan card को Aadhaar card से कैसे link करते है? भारत सरकार के नियम के अनुसार पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना आवश्यक है नहीं तो आपका पैन कार्ड 31 March 2018 के बाद से invalid माना जायेगा। जिसका इस्तेमाल फिर आप कही भी नहीं कर सकते है। आपके pan card को aadhaar card के साथ link करना बहुत ही आसान है आप income tax की official website पर जाकर ये काम सिर्फ 1 मिनिट में कर सकते है। या फिर सीधे अपने मोबाइल से message करके link कर सकते है। Pan Card को Aadhaar Card से कैसे Link करे? तो चलिए आपको बताते है की पेनकार्ड को आधार कार्ड से हम दो तरीको से आसानी लिंक कर सकते है। Income tax e-filling की official website के जरिये pan card को aadhaar card से link करना 1. सबसे पहले आप Income tax की official website पर जाये। इसके लिए यहाँ क्लिक करे https://inc...

Mutual Fund क्या है? Mutual Fund में Invest कैसे करे?

बहुत से लोग  mutual fund के बारे में नहीं जानते है  क्योकि इस प्रकार के financial terms में उनकी रूचि नहीं होती है और वो सोचते है की वे किसी झंझट में नहीं पड़ना चाहते है। जबकि कुछ ऐसी स्कीम होती है जिससे अच्छा लाभ कमाया जा सकता है। अगर mutual fund में सोच समझकर money investment किया जाये तो कम समय में लाखो रूपये earn कर सकते है। अगर आप भी mutual fund के बारे में जानें चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े तभी आप जान पाएंगे की  mutual fund क्या है? इसमें investment कैसे करते है? mutual fund में invest करने पर क्या जोखिम है ? Mutual Fund क्या है? बहुत सारे निवेशकों द्वारा जमा की गयी राशि(पैसे) को mutual fund कहते है और उस पैसा को एक fund में डाल दिया जाता है। और इस जमा राशि को fund manager द्वारा manage किया जाता है और fund manager अपनी skills का उपयोग करके उस fund में जमा पैसो से financial assets को खरीदने में या वित्तीय साधनो में निवेश करता है। mutual funds में कई प्रकार से निवेश किया जाता है और invest में ह...

Driving Licence के लिए Online Apply कैसे करे?

ये बात तो हम सभी जानते है की Driving licence बनवाने के लिए कितनी परेशानी होती है और कई बार RTO ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते है। कई लोग इस काम के लिए ब्रोकर या एजेंट की मदद भी लेते है जिसके लिए उन्हें अतिरिक्त शुल्क भी देना होता है। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए offline apply करने से हमारा समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है। लेकिन अब ये काम हम इंटरनेट के जरिये भी कर सकते है। जी हां अब सिर्फ 10 मिनिट में ही हम ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन apply कर सकते है। भारत सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित सभी कार्यो को करने के लिए online सेवा शुरू की है , इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और driving test का schedule भी अपनी सुविधा के हिसाब से बुक कर सकता है। इसके साथ ही अगर किसी का ड्राइविंग लाइसेंस expire हो चुका है तो भी online renew भी कर सकता है। अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो सबसे पहले आपको learning licence के लिए apply करना होगा और learning licence मिलने के बाद ही आप driving lice...