सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

PAN Card को आधार कार्ड से Link कैसे करे?

अगर आपने भी अभी तक अपना pan card अपने aadhaar card से लिंक नहीं कराया है तो जल्दी से लिंक करा ले नहीं तो आपका pan card invalid हो जायेगा। मतलब आधार को पैन कार्ड से लिंक करना जरुरी है। इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की Pan card को Aadhaar card से कैसे link करते है?

भारत सरकार के नियम के अनुसार पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना आवश्यक है नहीं तो आपका पैन कार्ड 31 March 2018 के बाद से invalid माना जायेगा। जिसका इस्तेमाल फिर आप कही भी नहीं कर सकते है।

आपके pan card को aadhaar card के साथ link करना बहुत ही आसान है आप income tax की official website पर जाकर ये काम सिर्फ 1 मिनिट में कर सकते है। या फिर सीधे अपने मोबाइल से message करके link कर सकते है।

Pan Card ko Aadhaar Card se Kaise Link Kare

Pan Card को Aadhaar Card से कैसे Link करे?


तो चलिए आपको बताते है की पेनकार्ड को आधार कार्ड से हम दो तरीको से आसानी लिंक कर सकते है।

Income tax e-filling की official website के जरिये pan card को aadhaar card से link करना


1. सबसे पहले आप Income tax की official website पर जाये।

इसके लिए यहाँ क्लिक करे https://incometaxindiaefiling.gov.in/

2. अब आपको Link Aadhaar पर क्लिक करना है।

3. अब link aadhaar नाम का एक form खुल जायेगा इसमें आपको अपने pan card और आधार कार्ड की details भरनी है।

PAN Card ko Aadhaar Card se Kaise Link Kare

PAN - इसमें अपना पेनकार्ड का नंबर fill करे।

Aadhaar Number - इसमें अपना आधार कार्ड का नंबर fill करे।

Name as per AADHAAR - इसमें अपना नाम fill करे।

I have only year of birth in Aadhaar card - इसे select करे दे।

4. Captcha code fill करे।

इसमें आपको दो options मिलेंगे। इसमें से किसी भी एक का use करके information को verify करना है। इसमें पहला option सरल है तो आप captcha code का use करे।

5. Last में आपको Link Aadhaar बटन पर क्लिक करना है।

अब आपको screen पर एक message show होगा Aadhaar - PAN linking is completed successfully. मतलब आपका pan card आपके आधार कार्ड से लिंक हो गया है।

SMS के जरिये pan card को aadhaar card से link करना


1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में एक नीचे दिए गए format में message टाइप करना है 

UIDPN<space>Aadhar number<space>Pan number

2. और इस message को 567678 या 56161 पर भेज देना है।

Example - UIDPN 345745664332 PNQS0078N को मैसेज में टाइप करे और 567678 या 56161 पर भेज दे।

अगर आपका pan card आपके aadhaar card से लिंक हो जायेगा तो इसकी जानकारी आपके mobile पर मैसेज के जरिये दे दी जाएगी।

Note :- अगर pan card के साथ आपका aadhaar card लिंक नहीं हो रहा है तो इसका एक ही कारण है की आपके पेनकार्ड और आधार कार्ड की details match नहीं कर रही है। इसके लिए सबसे पहले आपको किसी एक कार्ड की details को change करके दोनों कार्ड की जानकारी एक जैसी करनी होगी।

अगर आपको कोई doubt हो या pan card से aadhaar card को लिंक करने में कोई problem हो रही है तो आप हमसे comment करके अपना सवाल पूछ सकते है।

Tags: Aadhaar Card. PAN Card, Link Aadhaar Card with PAN Card

टिप्पणियाँ

  1. Thanks for sharing here such a wonderful information.I really should need to attempt look at your blog one day earlier! A liability of gratitude is in order for sharing here. I am cheerful to see this information. I basically welcome you for that kind of effort. If you can any information for pan card visit here : panseva .

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर Register/Change कैसे करे?

सभी बैंको ने अपने ग्राहकों को उनके बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को जोड़ने की सुविधा बहुत समय पहले ही शुरू कर दी थी लेकिन अभी भी बहुत से लोग है जिन्होंने अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में रजिस्टर नहीं कराया है। अगर अपने भी अभी तक अपने SBI बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को रजिस्टर नहीं कराया है तो दोस्तों में इस पोस्ट में यही बताने वाला हु की State bank of India (SBI) के अकाउंट में mobile number को register/link/update/change कैसे करते है। मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करने के क्या फायदे है? इसे होने वाले फायदों की बात करे तो सबसे पहले बात आती है बैंक अकाउंट की सिक्योरिटी की जो की हर व्यक्ति चाहता है। इसके अलावा आप घर बैठे अपने बैंक अकाउंट से सम्बंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल नंबर के जरिये प्राप्त कर सकते है। अगर अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में रजिस्टर किया है तो आपको निम्नलिखित जानकारी मिलेगी - 1. जब भी आप अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा करेगे या पैसे निकलेंगे तो आपके मोबाइल पर एक notification message आएगा। 2. जब भी आप अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में प...