आज में blogger blog के SEO को improve करने के लिए एक बहुत ही important tips लेकर आया हु। इस post में आपको बताऊंगा की Search Engine Results में blogger Blog के blog Title से पहले Post Title Show कैसे करते है। ब्लॉग के On-page SEO के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि यदि आप ब्लॉग को सर्च इंजन फ्रेंडली नहीं बनाते है तो समझ लें कि आप अपने ब्लॉग का 90% ट्रैफिक loss कर रहे हैं।
अब आप सोच रहे होंगे हैं कि सर्च रिजल्ट में post title को ब्लॉग title से पहले क्यों दिखाना चाहिए?
क्योंकि Google search results में title के लिए केवल 65 characters (रिक्त स्थान के साथ) दिखाता है और अगर आपके पोस्ट का title 65 characters से अधिक है तो पूरे पोस्ट का title search results में show नहीं होगा। इसीलिए बहुत से लोग इस पर क्लिक नहीं करते है। जससे आपके ब्लॉग पर सर्च इंजन से ट्रैफिक भी कम आता है।
ब्लॉगर में Blog Title से पहले Post Title कैसे show करे?
क्या आप भी ब्लॉगर ब्लॉग के लिए सर्च इंजन में Blog title से पहले Posts title show करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए steps को follow करें -
Step 1: Blogger.com पर जाएं और अपना ब्लॉग dashboard ओपन करे।
Step 2: Theme पर क्लिक करे → Edit HTML पर क्लिक करें।
Step 3: HTML code editor area के अंदर क्लिक करें और Ctrl + f दबाएं
Step 4: एक search box आएगा इसमें नीचे दी गयी लाइन के find करे।
Step 5: जब आप इस लाइन को find कर लेते हैं, तो नीचे दिए गए कोड को इसकी जगह replace कर दे।
<title><data:blog.pageTitle/></title>
Step 5: जब आप इस लाइन को find कर लेते हैं, तो नीचे दिए गए कोड को इसकी जगह replace कर दे।
<b:if cond='data:blog.pageType == “item”'> <title><data:blog.pageName/> - <data:blog.title/></title> <b:else/> <title><data:blog.pageTitle/></title> </b:if>
Step 6: अब Save changes बटन पर क्लिक करे।
मुझे उम्मीद है कि ये टिप्स आपके लिए helpful होगी और आपके ब्लॉग के ट्रैफिक को boost करने में और SEO को improve करने के लिए काम करेगी।
Tags: Blogger, Blogspot, Show post title before blog title blogger, SEO
Tags: Blogger, Blogspot, Show post title before blog title blogger, SEO
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें