मैंने कई ब्लॉगर्स को देखा है जिनके ब्लॉग पर contents बहुत अच्छे होते है लेकिन उनके ब्लॉग पर सर्च इंजन से ट्रैफ़िक नहीं मिलता है। इसके पीछे एक ही कारण है कि उनका ब्लॉग पूरी तरह से SEO friendly नहीं है। अच्छा कंटेंट्स होने के बावजूद, visitors आपके ब्लॉग तक नहीं पहुंच पाते हैं। और जब कोई आपके ब्लॉग को नहीं पढ़ता, तो आप कुछ भी लिखते रहे लेकिन यह किसी काम का नहीं है। अधिकांश ब्लॉगर्स को शुरुआत में ब्लॉगिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है और वे अपने ब्लॉग को SEO friendly नहीं बना पाते हैं। इस पोस्ट में आपको ब्लॉग को SEO friendly बनाने के लिए कुछ meta tags के बारे में बताऊंगा जो blogger ब्लॉग में add करना जरुरी होता है। ये meta tags लगाने के बाद ब्लॉग की search engine पर ranking अच्छी होगी और traffic दस गुना बढ़ जायेगा। क्या आप भी अपने meta tags का use करके ब्लॉग की सर्च इंजन पर ranking बढ़ाना चाहते है? तो इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े। ब्लॉग में SEO meta tags add करने से पहले, में आपको बता दू...
Hindi Me- हिंदी में जानकारी