सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Google Webmaster Tools में Blogger Sitemap कैसे Submit करे?

यदि आप Google search engine पर अपने ब्लॉग की सभी पोस्ट्स को इंडेक्स करना चाहते हैं, तो पहले अपने ब्लॉगर ब्लॉग को Google सर्च कंसोल में add करे और फिर ब्लॉग का sitemap submit करें। Google Google webmaster tools की सहायता से हम Google search engine पर अपने ब्लॉग की सभी पोस्टों को Quickly Index कर सकते हैं।

यदि आपने अभी तक ब्लॉग को Google के webmaster tools में add नहीं किया है तो पहले अपने ब्लॉग को Google वेबमास्टर tools में Add और verify करें, और उसके बाद आप अपना ब्लॉग sitemap submit कर सकते हैं और अगर आपने पहले से ही इसमें add कर लिया है तो यह अच्छी बात है। 

Submit Blogger blog Sitemap to Search console

इस पोस्ट में, ब्लॉगर ब्लॉग के साइटमैप को Google webmaster tools में सबमिट करने के बारे में step by step guide provide कर रहा हूं। 

सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि Siteamp क्या है और Google सर्च इंजन में sitemap submit करने की आवश्यकता क्यों है।

Sitemap क्या है?

सरल शब्दों में, साइटमैप एक ऐसी फाइल है जिसमें एक ब्लॉग की सभी posts के URL होते है और इसकी मदद से सर्च इंजन का वेब क्रॉलर्स किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के सभी pages के URL पता करता है ताकि वेब क्रॉलर्स सर्च इंजन पर यूआरएल को आसानी से index करा सकें।

Sitemap submit करना क्यों जरुरी है?

यदि आपका ब्लॉग blogger.com पर है, तो डिफ़ॉल्ट रूप से Google केवल 26 recent posts के URLs को Index करता है और यदि आपके ब्लॉग में पोस्ट की संख्या इससे अधिक है तो sitemap submit करना आवश्यक है। आप manually प्रत्येक पोस्ट का यूआरएल add कर सकते हैं, लेकिन आपका समय बर्बाद होगा। इसीलिए ब्लॉग के sitemap को submit करना बेहतर है। 

Blogger Sitemap को Google Webmaster Tool में Submit कैसे करे?


अपने ब्लॉग के sitemap को सबमिट करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करे।

Step 1: Google webmaster tool पर जाए (Google Search console)

Step 2: Search console के dashboard पर अपनी site select करे।

Step 3: Expand Crawl और Sitemaps पर क्लिक करे।

Step 4: Add/Test Sitemap Button पर क्लिक करे और text box में नीचे दी गयी line को paste कर दे।

atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500

Google Webmaster Tools Me Blogger Sitemap Kaise Submit Kare

Step 5: Submit बटन पर क्लिक करें।

Sitemap सबमिट करने के बाद, आपके ब्लॉग की  सभी posts Google सर्च इंजन पर indexed हो जाएगी। Google वेब क्रॉलर सभी pages के URLs को indexed करने के लिए समय ले सकता हैं, इसलिए टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है, प्रतीक्षा करें। क्योंकि यह आपके ब्लॉग और पोस्ट के content पर निर्भर करता है।

यदि आपका ब्लॉग नया है तो संभवत:  indexing होने में एक सप्ताह लग सकता है और यदि आपके ब्लॉग में unique contents है तो Google ऐसे blogs को बहुत अधिक importance देता है। Google अपने search engine पर एक दिन में अनगिनत webpages को Index  करता है, इसलिए Google low quality के contents को values नहीं देता है।

Tags: Blogger, Blogspot, Google Search Console, Google Webmaster Tools, Sitemap, Submit Blogger blog Sitemap to Search console

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर Register/Change कैसे करे?

सभी बैंको ने अपने ग्राहकों को उनके बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को जोड़ने की सुविधा बहुत समय पहले ही शुरू कर दी थी लेकिन अभी भी बहुत से लोग है जिन्होंने अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में रजिस्टर नहीं कराया है। अगर अपने भी अभी तक अपने SBI बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को रजिस्टर नहीं कराया है तो दोस्तों में इस पोस्ट में यही बताने वाला हु की State bank of India (SBI) के अकाउंट में mobile number को register/link/update/change कैसे करते है। मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करने के क्या फायदे है? इसे होने वाले फायदों की बात करे तो सबसे पहले बात आती है बैंक अकाउंट की सिक्योरिटी की जो की हर व्यक्ति चाहता है। इसके अलावा आप घर बैठे अपने बैंक अकाउंट से सम्बंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल नंबर के जरिये प्राप्त कर सकते है। अगर अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में रजिस्टर किया है तो आपको निम्नलिखित जानकारी मिलेगी - 1. जब भी आप अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा करेगे या पैसे निकलेंगे तो आपके मोबाइल पर एक notification message आएगा। 2. जब भी आप अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में प...

Voter ID Card के लिए Online Apply कैसे करे?

वोटर आईडी कार्ड के लिए Election Commission of India ने एक ऑनलाइन पोर्टल चालू किया है जिसे National Voter's Service Portal (राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल) नाम दिया गया है। इस पोर्टल पर हम घर बैठे ही नए वोटर कार्ड के लिए apply कर सकते है और इसके साथ ही हम अपने वोटर कार्ड की डिटेल्स को भी अपडेट कर सकते है। अगर आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है और अभी तक आपका वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है तो इसके लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं है ये काम आप घर बैठे ही कर सकते है। जी हां आप इंटरनेट की मदद से वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। और कुछ दिनों बाद आपका वोटर कार्ड आपके घर पर पोस्ट के माध्यम से पंहुचा दिया जाता है। वोटर आईडी कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके बिना कोई भी व्यक्ति चुनाव में अपना मतदान नहीं कर सकता है इसके अलावा इसका उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है। तो चलिए जानते है की वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते है। सबसे पहले आपको अपना नाम वोटर लिस्ट में रजिस्टर करना है। ये प्रक्रिया नए मतदाता के लिए है जिनकी उम्र...

Blogger में Custom Robots Header Tags सेटिंग कैसे करे?

आज मैं ब्लॉगर ब्लॉग के लिए एक महत्वपूर्ण SEO tips लेकर आया हूं। यह पोस्ट उन ब्लॉगर के लिए है जिनका ब्लॉग ब्लॉगर प्लेटफार्म पर बना हैं और उन लोगों ने अभी तक अपने ब्लॉग के लिए  Custom Robots Header Tags Setting नहीं की हैं। इस सेटिंग को करने के बाद आपका ब्लॉग और भी ज्यादा सर्च इंजन फ्रेंडली हो जायेगा और साथ ही आपके ब्लॉग का traffic भी बढ़ेगा और आपके ब्लॉग पोस्ट की indexing सर्च इंजन पर फ़ास्ट हो जाएगी। इस पोस्ट के माध्यम से, आप अपने ब्लॉग में आसानी से Custom Robots Header Tags सेटिंग कर सकते हैं। कस्टम रोबोट हेडर टैग के बारे में जानने के लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा। बहुत से नए ब्लॉगर्स जो ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग तो बना लते है और बहुत सी पोस्ट भी लिखते हैं, लेकिन वे अपने ब्लॉग को SEO friendly नहीं बना पाते हैं क्योंकि उनके पास SEO के बारे में ज्यादा नॉलेज नहीं होता है। इसीलिए मैंने यह पोस्ट लिखा है ताकि नए ब्लॉगर अपने ब्लॉग में Custom Robots...