सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Blogger में Godaddy Custom Domain कैसे Set Up करे?

इस पोस्ट में आपको ये बताऊंगा की  Blogger me Godaddy Custom Domain Kaise Set करते है। क्या आप Blogger में Godaddy custom domain name set करना चाहते हैं? तो मैं आपकी Help इस पोस्ट के जरिए कर सकता हूँ। यदि आपने अपना Custom  domain name Godaddy से खरीदा है और आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग से लिंक करना चाहते हैं, तो यह पोस्ट केवल आपके लिए है। Blogger.com पर एक ब्लॉग बनाने पर blogspot.com Subdomain के साथ ब्लॉग URL address देता है जैसे yourblog.blogspot.com लेकिन अगर आप Custom domain add करना चाहते हैं तो यह एक अच्छा विचार है। Custom domain के बहुत से Benefits हैं जैसे की आपके ब्लॉग का यूआरएल  yourblog.blogspot.com से yourblog.com में बदल जायेगा, आपके ब्लॉग के Readers को ब्लॉग का नाम याद रखने की समस्या भी नहीं होगी और साथ ही आपको लगेगा की आप एक professional ब्लॉगर है। चलिए अब Main topic पर आते हैं अगर आपने पहले ही एक Domain name खरीद लिया है तो ये अच्छी बात यह है, अब आप ब्लॉगर ब्लॉग पर अपने Custom डोमेन को नीचे दिए गए Steps को Follow करके Setup  कर सकते हैं- Step 1: Custom Domain Set

Blogger पर Free Blog कैसे बनाये?

Blogger.com सबसे अच्छा विकल्प है यदि आप बिना पैसा खर्च किए एक Free Blog बनाने की सोच रहे हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि यह Google की एक ऐसी Service है जो Free Blogging के लिए उपलब्ध है। आप Internet पर कई ब्लॉग या article पढ़ते होंगे जो कई Bloggers द्वारा इंटरनेट पर Publish किए गए हैं। यह सब उन Bloggers का Experience और Knowledge है जिसको वो लोग सबके साथ Share करते हैं और यह जानकारी अन्य लोगों के लिए भी उपयोगी और महत्वपूर्ण भी होती है। इसी प्रकार, आप भी अपने अनुभव या ज्ञान को इंटरनेट पर Share कर सकते हैं और Blogging इस के लिए सबसे अच्छा माध्यम है। सभी ब्लॉगर्स अपने पसंदीदा Topics जैसे कि Fashion, Travel, Technology, Health, Tutorials, Business इत्यादि पर ब्लॉग बनाते है। आप भी अपने ब्लॉग का विषय अपनी रूचि के अनुसार चुन सकते हैं। ब्लॉगिंग के माध्यम से, आप अपने पाठकों को मदद करने के अलावा पैसे भी कमा सकते हैं। जब आपका ब्लॉग इंटरनेट पर popular हो जायेगा, तो आप Google Adsense या Affiliate Marketing के माध्यम से अपने ब्लॉग पर विज्ञापन लगाकर पैसा कमा सकते हैं। इस post में आपको ये बत