WhatsApp तकनीकी क्षेत्र मे सबसे popular messenger apps है और whatsapp ने एक और नया feature add कर दिया है। अभी व्हाट्सप्प ने WhatsApp Payment UPI सर्विस को launch किया है। इस नए feature की मदद से हम whatsapp के जरिये ही किसी भी व्यक्ति को message भेजने के अलावा पैसे भी भेज सकते है। अगर आपको भी whatsapp के इस नए सर्विस की जानकारी चाहिए तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े। मैंने इस पोस्ट में नीचे दिए गए topics को cover किया है 1. Whatsapp Payment UPI क्या है? 2. WhatsApp Payment की services को use कैसे करते है? 3. Whatsapp से पैसा send कैसे करते है? 4. Whatsapp Payment UPI में कौन से नए फीचर्स है जो मौजूदा Payment UPI जैसे की Paytm, PhonePe और Google Tez में नहीं है इसके बारे में डिटेल में बताऊंगा। WhatsApp Payment UPI क्या है? Digital world में रोज नयी नयी टेक्नोलॉजी आ रही है और इसके इस्तेमाल से लोगो का काम और भी ज्यादा आसान और सुविधापूर्वक हो रहा है। India में भी Digital India के तहत लोगो को बहुत सी सेवाएं ऑनलाइन प्रदान की जा रही है। अब इन list में एक और
Hindi Money Blog
Hindi Me- हिंदी में जानकारी