सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Pen Drive को Bootable कैसे बनाये?

आज के समय में सीडी/डीवीडी की जगह pen drive ने ले ली है और ज्यादातर लोग pen drive का इस्तेमाल अपने डाटा को बैकअप लेने के लिए और पीसी पर ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल करने के लिए करते है।  सीडी / डीवीडी के बिना हमें विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए हमें bootable pen drive बनाने की जरूरत होती है।

इस पोस्ट में आपको बताउगा की windows में command prompt की सहायता से pen drive को bootable कैसे बनाते है? और windows 7/8 को bootable pen drive से कैसे install करते है?

यदि आप भी pen drive को bootable बनाना चाहते है तो विंडोज कमांड प्रोम्पट से बिना किसी सॉफ्टवेयर का उसे किये bootable बना सकते है।

Create Bootable USB Pendrive

Pen Drive को Bootable कैसे बनाये?

  • अपनी pen drive को कंप्यूटर से कनेक्ट करे आपकी pendrive की स्टोरेज क्षमता 4GB या उससे अधिक होनी चाहिए। 
  • CMD कमांड प्रोम्पट ओपन करे (run as administrator)
  • अब diskpart टाइप करे और enter के press करे। 
  • list disk टाइप करे और enter key दबाये ( कंप्यूटर पर active disks देखने के लिए) । यहाँ आपको hard disk के लिए disk 0 और pen drive के लिए disk 1 आएगा )
  • select disk 1 टाइप करे और enter key press करे। 
  • clean टाइप करे और enter key press करे। 
  • create partition primary टाइप करे और enter key press करे। 
  • select partition 1 टाइप करे और enter key press करे। 
  • active टाइप करे और enter key press करे। 
  • format fs=ntfs quick टाइप करे और enter key press करे। 
  • assign टाइप करे और enter key press करे। 
  • exit टाइप करे और enter key press करे (disk management program को बंद करने के लिए )

अब आपकी पेन ड्राइव सफलतापूर्वक bootable बन गयी है अब इसका उपयोग करके विंडोज़ OS को इंस्टाल कर सकते हैं। विंडोज 7 या विंडोज 8 को इंस्टॉल करने के लिए इमेज फ़ाइल को डाउनलोड करें और विंडो 7/8 को पेन ड्राइव में कॉपी करें और अपने PC को restart करें और फिर BIOS ओपन करने के लिए F9 / F10 key दबाएं। अब installation के insrtuctions को follow करें और उस Disk का चयन करें जहां आप OS को इनस्टॉल करना चाहते हैं।

मुझे उम्मीद है कि ये पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। यदि pen drive को bootable बनाने के कोई भी problem आ रही है तो आप comment करके पूछ सकते है।

Tags: Bootable USB, Create Bootable USB / Pendrive , Pen Drive, Windows XP/7/8/10

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

PAN Card के लिए Online Apply कैसे करे?

अब पैन कार्ड बनवाना बहुत ही आसान हो गया है। आप घर बैठे इंटरनेट की मदद से पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अब पैन कार्ड बनवाने के लिए किसी ऑफिस के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है और ना ही किसी ब्रोकेर या एजेंट के जरिये अतिरिक्त पैसे देकर पैन कार्ड बनवाने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी। अब ऑनलाइन सेवाएं आने के बाद आप घर बैठे ये काम सिर्फ सिर्फ 5 मिनिट में कर सकते है, जी हां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने Tax Information Network नाम की एक ऑनलाइन वेबसाइट शुरू की है जहा हम पैन कार्ड से जुड़े सभी काम ऑनलाइन कर सकते है। अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है और अभी तक पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। आपको बता दू की पैन कार्ड एक जरुरी डॉक्यूमेंट है, अगर आप जॉब या बिज़नेस करते है तो इनकम टैक्स भरने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना बहुत जरुरी है। लेकिन आज के समय में हर किसी के पास पैन कार्ड होना चाहिए क्योकि पैन कार्ड का उपयोग हर जगह होने लगा है। पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की process बताने से पहले में आपको पैन कार्ड और इसके उपयोग के बारे में कुछ महत्वपूर्ण ...