सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Pen Drive को Bootable कैसे बनाये?

आज के समय में सीडी/डीवीडी की जगह pen drive ने ले ली है और ज्यादातर लोग pen drive का इस्तेमाल अपने डाटा को बैकअप लेने के लिए और पीसी पर ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल करने के लिए करते है।  सीडी / डीवीडी के बिना हमें विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए हमें bootable pen drive बनाने की जरूरत होती है।

इस पोस्ट में आपको बताउगा की windows में command prompt की सहायता से pen drive को bootable कैसे बनाते है? और windows 7/8 को bootable pen drive से कैसे install करते है?

यदि आप भी pen drive को bootable बनाना चाहते है तो विंडोज कमांड प्रोम्पट से बिना किसी सॉफ्टवेयर का उसे किये bootable बना सकते है।

Create Bootable USB Pendrive

Pen Drive को Bootable कैसे बनाये?

  • अपनी pen drive को कंप्यूटर से कनेक्ट करे आपकी pendrive की स्टोरेज क्षमता 4GB या उससे अधिक होनी चाहिए। 
  • CMD कमांड प्रोम्पट ओपन करे (run as administrator)
  • अब diskpart टाइप करे और enter के press करे। 
  • list disk टाइप करे और enter key दबाये ( कंप्यूटर पर active disks देखने के लिए) । यहाँ आपको hard disk के लिए disk 0 और pen drive के लिए disk 1 आएगा )
  • select disk 1 टाइप करे और enter key press करे। 
  • clean टाइप करे और enter key press करे। 
  • create partition primary टाइप करे और enter key press करे। 
  • select partition 1 टाइप करे और enter key press करे। 
  • active टाइप करे और enter key press करे। 
  • format fs=ntfs quick टाइप करे और enter key press करे। 
  • assign टाइप करे और enter key press करे। 
  • exit टाइप करे और enter key press करे (disk management program को बंद करने के लिए )

अब आपकी पेन ड्राइव सफलतापूर्वक bootable बन गयी है अब इसका उपयोग करके विंडोज़ OS को इंस्टाल कर सकते हैं। विंडोज 7 या विंडोज 8 को इंस्टॉल करने के लिए इमेज फ़ाइल को डाउनलोड करें और विंडो 7/8 को पेन ड्राइव में कॉपी करें और अपने PC को restart करें और फिर BIOS ओपन करने के लिए F9 / F10 key दबाएं। अब installation के insrtuctions को follow करें और उस Disk का चयन करें जहां आप OS को इनस्टॉल करना चाहते हैं।

मुझे उम्मीद है कि ये पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। यदि pen drive को bootable बनाने के कोई भी problem आ रही है तो आप comment करके पूछ सकते है।

Tags: Bootable USB, Create Bootable USB / Pendrive , Pen Drive, Windows XP/7/8/10

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर Register/Change कैसे करे?

सभी बैंको ने अपने ग्राहकों को उनके बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को जोड़ने की सुविधा बहुत समय पहले ही शुरू कर दी थी लेकिन अभी भी बहुत से लोग है जिन्होंने अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में रजिस्टर नहीं कराया है। अगर अपने भी अभी तक अपने SBI बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को रजिस्टर नहीं कराया है तो दोस्तों में इस पोस्ट में यही बताने वाला हु की State bank of India (SBI) के अकाउंट में mobile number को register/link/update/change कैसे करते है। मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करने के क्या फायदे है? इसे होने वाले फायदों की बात करे तो सबसे पहले बात आती है बैंक अकाउंट की सिक्योरिटी की जो की हर व्यक्ति चाहता है। इसके अलावा आप घर बैठे अपने बैंक अकाउंट से सम्बंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल नंबर के जरिये प्राप्त कर सकते है। अगर अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में रजिस्टर किया है तो आपको निम्नलिखित जानकारी मिलेगी - 1. जब भी आप अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा करेगे या पैसे निकलेंगे तो आपके मोबाइल पर एक notification message आएगा। 2. जब भी आप अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में प

PAN Card को आधार कार्ड से Link कैसे करे?

अगर आपने भी अभी तक अपना pan card अपने aadhaar card से लिंक नहीं कराया है तो जल्दी से लिंक करा ले नहीं तो आपका pan card invalid हो जायेगा। मतलब आधार को पैन कार्ड से लिंक करना जरुरी है। इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की Pan card को Aadhaar card से कैसे link करते है? भारत सरकार के नियम के अनुसार पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना आवश्यक है नहीं तो आपका पैन कार्ड 31 March 2018 के बाद से invalid माना जायेगा। जिसका इस्तेमाल फिर आप कही भी नहीं कर सकते है। आपके pan card को aadhaar card के साथ link करना बहुत ही आसान है आप income tax की official website पर जाकर ये काम सिर्फ 1 मिनिट में कर सकते है। या फिर सीधे अपने मोबाइल से message करके link कर सकते है। Pan Card को Aadhaar Card से कैसे Link करे? तो चलिए आपको बताते है की पेनकार्ड को आधार कार्ड से हम दो तरीको से आसानी लिंक कर सकते है। Income tax e-filling की official website के जरिये pan card को aadhaar card से link करना 1. सबसे पहले आप Income tax की official website पर जाये। इसके लिए यहाँ क्लिक करे https://incometaxindiaefi

ब्लॉगर Blog का Content Copy होने से कैसे बचाये?

इस पोस्ट में में आपको ये बताऊंगा की  Blogger Posts ke Content ko Copy Hone Se kaise Bachaye? क्या आप ब्लॉगर ब्लॉग में Copy paste और text selection disable करना चाहते हैं?  क्या आप अपने ब्लॉग posts को copy होने से बचाना चाहते हैं? तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े। कुछ ऐसे लोग होते है जो केवल दूसरे ब्लॉगर्स के posts के कंटेन्ट्स को copy करके अपने ब्लॉग पर publish करते रहते है। ऐसे लोग कड़ी मेहनत वाले ब्लॉगर्स को नुकसान पहुंचाते हैं जो अपना कीमती समय देकर posts  लिखते हैं।  Content चोरी करने वाले लोग ब्लॉगिंग में कभी सफल नहीं हो सकते हैं और वे लोग अपने समय को बर्बाद करते हैं। क्योंकि Google कॉपी किये गए कंटेन्ट्स को important नहीं समझता है और Google के सर्च इंजन पर कॉपी किये गए posts की ranking अच्छी नहीं हो पाती है। फिर भी हमें अपने ब्लॉग के content को copy होने से रोकना चाहिए क्योंकि यह मेरे साथ हुआ है एक ब्लॉगर ने मेरे ब्लॉग से 5 posts बिना कोई changes किये ही अपने ब्लॉग पर publish कर दिए और हद तो तब हो गई जब उसके ब्लॉग post की search engine पर ranking मेरे ब्लॉग से अच्छी हो गयी, तब म

आधार कार्ड को SBI बैंक अकाउंट से Link कैसे करे?

अभी भी बहुत से लोग है जिन्होंने अपना बैंक अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक नहीं कराया है। मेने बहुत खोजबीन करके 4 तरीको का पता किया है जिनकी मदद से आप अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से आसानी से लिंक कर सकते है। इस पोस्ट में आपको ये बताने वाला हु की Aadhaar Card को SBI Bank Account से Link/register कैसे करते है ? आप घर बैठे ही SMS या internet banking के माध्यम से आधार कार्ड को लिंक कर सकते है और यदि आपके पास मोबाइल या इंटरनेट नहीं है तो आप एटीएम जाकर या SBI (State Bank of India) की ब्रांच में जाकर अपने आधार नंबर को बैंक अकाउंट नंबर से लिंक कर सकते है। बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करना जरुरी क्यों है ? रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नियमो के तहत सभी लोगो को अपना बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य है और इसे जोड़ने की अंतिम तारीख 31 March 2018 है। अगर अपने भी अभी तक आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से नहीं जोड़ा है तो जल्दी ही जोड़ ले। मेने इस पोस्ट में सभी तरीको को बताया है जिनकी मदद से आप घर बैठे आधार नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते है। Internet Banking से aadhaar c

Search Engine Results में Blog Title से पहले Post Title कैसे Show करे?

आज में blogger blog के SEO को improve करने के लिए एक बहुत ही important tips लेकर आया हु। इस post में आपको बताऊंगा की   Search Engine Results में blogger Blog के blog Title से पहले Post Title Show कैसे करते है। ब्लॉग के On-page SEO के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि यदि आप ब्लॉग को सर्च इंजन फ्रेंडली नहीं बनाते है तो समझ लें कि आप अपने ब्लॉग का 90% ट्रैफिक loss कर रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे हैं कि सर्च रिजल्ट में post title को ब्लॉग title से पहले क्यों दिखाना चाहिए? क्योंकि Google search results में title के लिए केवल 65 characters (रिक्त स्थान के साथ) दिखाता है और अगर आपके पोस्ट का title 65 characters से अधिक है तो पूरे पोस्ट का title search results में show नहीं होगा। इसीलिए बहुत से लोग इस पर क्लिक नहीं करते है। जससे आपके ब्लॉग पर सर्च इंजन से ट्रैफिक भी कम आता है।  ब्लॉगर में Blog Title से पहले Post Title कैसे show करे? क्या आप भी ब्लॉगर ब्लॉग के लिए सर्च इंजन में Blog title से पहले Posts title show करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए steps को follow करें - S