सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Pen Drive को Bootable कैसे बनाये?

आज के समय में सीडी/डीवीडी की जगह pen drive ने ले ली है और ज्यादातर लोग pen drive का इस्तेमाल अपने डाटा को बैकअप लेने के लिए और पीसी पर ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल करने के लिए करते है।  सीडी / डीवीडी के बिना हमें विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए हमें bootable pen drive बनाने की जरूरत होती है।

इस पोस्ट में आपको बताउगा की windows में command prompt की सहायता से pen drive को bootable कैसे बनाते है? और windows 7/8 को bootable pen drive से कैसे install करते है?

यदि आप भी pen drive को bootable बनाना चाहते है तो विंडोज कमांड प्रोम्पट से बिना किसी सॉफ्टवेयर का उसे किये bootable बना सकते है।

Create Bootable USB Pendrive

Pen Drive को Bootable कैसे बनाये?

  • अपनी pen drive को कंप्यूटर से कनेक्ट करे आपकी pendrive की स्टोरेज क्षमता 4GB या उससे अधिक होनी चाहिए। 
  • CMD कमांड प्रोम्पट ओपन करे (run as administrator)
  • अब diskpart टाइप करे और enter के press करे। 
  • list disk टाइप करे और enter key दबाये ( कंप्यूटर पर active disks देखने के लिए) । यहाँ आपको hard disk के लिए disk 0 और pen drive के लिए disk 1 आएगा )
  • select disk 1 टाइप करे और enter key press करे। 
  • clean टाइप करे और enter key press करे। 
  • create partition primary टाइप करे और enter key press करे। 
  • select partition 1 टाइप करे और enter key press करे। 
  • active टाइप करे और enter key press करे। 
  • format fs=ntfs quick टाइप करे और enter key press करे। 
  • assign टाइप करे और enter key press करे। 
  • exit टाइप करे और enter key press करे (disk management program को बंद करने के लिए )

अब आपकी पेन ड्राइव सफलतापूर्वक bootable बन गयी है अब इसका उपयोग करके विंडोज़ OS को इंस्टाल कर सकते हैं। विंडोज 7 या विंडोज 8 को इंस्टॉल करने के लिए इमेज फ़ाइल को डाउनलोड करें और विंडो 7/8 को पेन ड्राइव में कॉपी करें और अपने PC को restart करें और फिर BIOS ओपन करने के लिए F9 / F10 key दबाएं। अब installation के insrtuctions को follow करें और उस Disk का चयन करें जहां आप OS को इनस्टॉल करना चाहते हैं।

मुझे उम्मीद है कि ये पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। यदि pen drive को bootable बनाने के कोई भी problem आ रही है तो आप comment करके पूछ सकते है।

Tags: Bootable USB, Create Bootable USB / Pendrive , Pen Drive, Windows XP/7/8/10

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर Register/Change कैसे करे?

सभी बैंको ने अपने ग्राहकों को उनके बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को जोड़ने की सुविधा बहुत समय पहले ही शुरू कर दी थी लेकिन अभी भी बहुत से लोग है जिन्होंने अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में रजिस्टर नहीं कराया है। अगर अपने भी अभी तक अपने SBI बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को रजिस्टर नहीं कराया है तो दोस्तों में इस पोस्ट में यही बताने वाला हु की State bank of India (SBI) के अकाउंट में mobile number को register/link/update/change कैसे करते है। मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करने के क्या फायदे है? इसे होने वाले फायदों की बात करे तो सबसे पहले बात आती है बैंक अकाउंट की सिक्योरिटी की जो की हर व्यक्ति चाहता है। इसके अलावा आप घर बैठे अपने बैंक अकाउंट से सम्बंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल नंबर के जरिये प्राप्त कर सकते है। अगर अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में रजिस्टर किया है तो आपको निम्नलिखित जानकारी मिलेगी - 1. जब भी आप अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा करेगे या पैसे निकलेंगे तो आपके मोबाइल पर एक notification message आएगा। 2. जब भी आप अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में प...

Blogger में Godaddy Custom Domain कैसे Set Up करे?

इस पोस्ट में आपको ये बताऊंगा की  Blogger me Godaddy Custom Domain Kaise Set करते है। क्या आप Blogger में Godaddy custom domain name set करना चाहते हैं? तो मैं आपकी Help इस पोस्ट के जरिए कर सकता हूँ। यदि आपने अपना Custom  domain name Godaddy से खरीदा है और आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग से लिंक करना चाहते हैं, तो यह पोस्ट केवल आपके लिए है। Blogger.com पर एक ब्लॉग बनाने पर blogspot.com Subdomain के साथ ब्लॉग URL address देता है जैसे yourblog.blogspot.com लेकिन अगर आप Custom domain add करना चाहते हैं तो यह एक अच्छा विचार है। Custom domain के बहुत से Benefits हैं जैसे की आपके ब्लॉग का यूआरएल  yourblog.blogspot.com से yourblog.com में बदल जायेगा, आपके ब्लॉग के Readers को ब्लॉग का नाम याद रखने की समस्या भी नहीं होगी और साथ ही आपको लगेगा की आप एक professional ब्लॉगर है। चलिए अब Main topic पर आते हैं अगर आपने पहले ही एक Domain name खरीद लिया है तो ये अच्छी बात यह है, अब आप ब्लॉगर ब्लॉग पर...

Blogger में Custom Robots.txt कैसे Add करे?

यदि आप ब्लॉगिंग के field में नए हैं, तो आपको निश्चित रूप से robots.txt के बारे में कोई नॉलेज नहीं होगा क्योंकि नए ब्लॉगर्स अपने ब्लॉग के लिए Advance SEO की सेटिंग नहीं करते हैं, इसलिए उनके ब्लॉग की रैंकिंग सर्च इंजन पर अच्छी नहीं होती है और एसईओ सेटिंग के बिना ब्लॉग को popular बनाने में बहुत समय लगता है। इस post में आपको ये बताने जा रहा हु की Blogger Blog में Custom Robots.txt कैसे add करते है? जबकि मैंने पिछले पोस्ट में ब्लॉगर में Custom page not found setting करने के लिए tutorial लिखा था। Custom robots.txt ब्लॉग के SEO का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इस पोस्ट को लिखने का मेरा एकमात्र उद्देश्य यह है कि मैं आपके जैसे नए ब्लॉगर्स को robots.txt के बारे में बताना चाहता हूं जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन friendly बना सके। Robots.txt क्या है? Robots.txt एक फ़ाइल है जिसमें कुछ code और महत्वपूर्ण कीवर्ड होते है। जब आप एक नया पोस्ट पब्लिश करते हैं, तो सर्च इंजन एक क्रॉलर (या स्पाइडर) को उस पोस्ट को इंडेक्स करने के लिए भेजता है जैसे Google के क्रॉलर Goo...

Driving Licence के लिए Online Apply कैसे करे?

ये बात तो हम सभी जानते है की Driving licence बनवाने के लिए कितनी परेशानी होती है और कई बार RTO ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते है। कई लोग इस काम के लिए ब्रोकर या एजेंट की मदद भी लेते है जिसके लिए उन्हें अतिरिक्त शुल्क भी देना होता है। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए offline apply करने से हमारा समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है। लेकिन अब ये काम हम इंटरनेट के जरिये भी कर सकते है। जी हां अब सिर्फ 10 मिनिट में ही हम ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन apply कर सकते है। भारत सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित सभी कार्यो को करने के लिए online सेवा शुरू की है , इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और driving test का schedule भी अपनी सुविधा के हिसाब से बुक कर सकता है। इसके साथ ही अगर किसी का ड्राइविंग लाइसेंस expire हो चुका है तो भी online renew भी कर सकता है। अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो सबसे पहले आपको learning licence के लिए apply करना होगा और learning licence मिलने के बाद ही आप driving lice...