सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आधार कार्ड को SBI बैंक अकाउंट से Link कैसे करे?

अभी भी बहुत से लोग है जिन्होंने अपना बैंक अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक नहीं कराया है। मेने बहुत खोजबीन करके 4 तरीको का पता किया है जिनकी मदद से आप अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से आसानी से लिंक कर सकते है। इस पोस्ट में आपको ये बताने वाला हु की Aadhaar Card को SBI Bank Account से Link/register कैसे करते है ?

आप घर बैठे ही SMS या internet banking के माध्यम से आधार कार्ड को लिंक कर सकते है और यदि आपके पास मोबाइल या इंटरनेट नहीं है तो आप एटीएम जाकर या SBI (State Bank of India) की ब्रांच में जाकर अपने आधार नंबर को बैंक अकाउंट नंबर से लिंक कर सकते है।

Link Aadhaar Card with SBI Bank Account


बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करना जरुरी क्यों है ?


रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नियमो के तहत सभी लोगो को अपना बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य है और इसे जोड़ने की अंतिम तारीख 31 March 2018 है।

अगर अपने भी अभी तक आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से नहीं जोड़ा है तो जल्दी ही जोड़ ले। मेने इस पोस्ट में सभी तरीको को बताया है जिनकी मदद से आप घर बैठे आधार नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते है।

Internet Banking से aadhaar card को bank account से link करे


1. सबसे पहले आपको SBI net banking की वेबसाइट पर जाकर अपनी user id और password से login करना है।

2. अब my accounts में left side में link your aadhaar number पर क्लिक करे।

3. अपना profile password डाले।

4. अब aadhaar registration का फॉर्म ओपन हो जायेगा इसमें आपको नीचे दी गयी details fill करना है।

Aadhaar Card Ko SBI Bank Account Se Link Kaise Kare

Transaction account - इसमें अपना अकाउंट नंबर select करे।

Mobile number - इसमें अपना मोबाइल नंबर डालें।

Aadhaar number - इसमें आधार कार्ड का नंबर डाले।

Confirm Aadhaar number - इसमें फिर से आधार कार्ड का नंबर fill करे।

5. फिर Submit बटन पर क्लिक करना है।

6. अब आपको एक OTP मोबाइल नंबर पर आएगा उसे डाले और confirm बटन पर क्लिक करे।

बस अब आपका आधार कार्ड SBI बैंक खाते से लिंक हो जायेगा।

ATM से aadhaar card को bank account से link करे


1. अपने नजदीकी SBI ATM जाये और अपना ATM card insert करे और PIN डालें।

2. अब दिए गए मेनू में service - registration को select करे।

3. Aadhaar registration को select करे।

4. अब अपना account type सिलेक्ट करे।

5. अब अपना aadhaar card number डाले।

अब आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक हो जायेगा और इसका confirmation message आपके मोबाइल पर आ जायेगा।

SMS के जरिये aadhaar card को bank account से link करे


1. नीचे दिए गए तरीके से message टाइप करे

UID <space>Aadhaar number <space>Account number

2. और इस मैसेज को 567676 पर send कर दे।

Example - UID 324723047384 34987257948 को message में type करना है और 567676 पर भेजना है।

बस आपका आधार कार्ड का नंबर बैंक अकाउंट से लिंक हो जायेगा।

SBI बैंक की branch में जाकर aadhaar card को bank account से link करे


1. सबसे पहले अपने आधार कार्ड और पासबुक की photocopy लेकर SBI branch में जाये।

2. फिर aadhaar registration का form लेना है और fill करके जमा कर दे।

बस फिर उस बैंक के employee आपके आधार कार्ड को आपके बैंक अकाउंट से लिंक कर देंगे।

इन चार तरीको से आप अपने aadhaar card को SBI bank account से link / registered करा सकते है और यदि आपको कोई भी confusion हो रहा है या आधार कार्ड लिंक करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है।

Tags: Aadhaar Card, State Bank of India, SBI Bank Account, Register Aadhaar with SBI Bank Account, Link Aadhaar with SBI Account

टिप्पणियाँ

  1. Customer Care Number 6291633469
    Any problem call my agent (24*7) hours available
    Contact hair-7047303458
    Head office number -7063539605
    Contact hair.6292633469
    __
    __
    Customer Care Number 6291633469
    Any problem call my agent (24*7) hours available
    Contact hair-7047303458
    Head office number -7063539605
    Contact hair.6292633469
    __
    __
    Customer Care Number 6291633469
    Any problem call my agent (24*7) hours available
    Contact hair-7047303458
    Head office number -7063539605
    Contact hair.6292633469

    Customer Care Number 6291633469
    Any problem call my agent (24*7) hours available
    Contact hair-7047303458
    Head office number -7063539605
    Contact hair.6292633469

    जवाब देंहटाएं
  2. आधार नम्बर 3801-6142-7503
    अकाउंट नम्बर 61246499334
    मौबाईल नम्बर 9660683733
    खाते से लिंग करने हे

    जवाब देंहटाएं
  3. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  4. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर Register/Change कैसे करे?

सभी बैंको ने अपने ग्राहकों को उनके बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को जोड़ने की सुविधा बहुत समय पहले ही शुरू कर दी थी लेकिन अभी भी बहुत से लोग है जिन्होंने अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में रजिस्टर नहीं कराया है। अगर अपने भी अभी तक अपने SBI बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को रजिस्टर नहीं कराया है तो दोस्तों में इस पोस्ट में यही बताने वाला हु की State bank of India (SBI) के अकाउंट में mobile number को register/link/update/change कैसे करते है। मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करने के क्या फायदे है? इसे होने वाले फायदों की बात करे तो सबसे पहले बात आती है बैंक अकाउंट की सिक्योरिटी की जो की हर व्यक्ति चाहता है। इसके अलावा आप घर बैठे अपने बैंक अकाउंट से सम्बंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल नंबर के जरिये प्राप्त कर सकते है। अगर अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में रजिस्टर किया है तो आपको निम्नलिखित जानकारी मिलेगी - 1. जब भी आप अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा करेगे या पैसे निकलेंगे तो आपके मोबाइल पर एक notification message आएगा। 2. जब भी आप अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में प...

Blogger में Godaddy Custom Domain कैसे Set Up करे?

इस पोस्ट में आपको ये बताऊंगा की  Blogger me Godaddy Custom Domain Kaise Set करते है। क्या आप Blogger में Godaddy custom domain name set करना चाहते हैं? तो मैं आपकी Help इस पोस्ट के जरिए कर सकता हूँ। यदि आपने अपना Custom  domain name Godaddy से खरीदा है और आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग से लिंक करना चाहते हैं, तो यह पोस्ट केवल आपके लिए है। Blogger.com पर एक ब्लॉग बनाने पर blogspot.com Subdomain के साथ ब्लॉग URL address देता है जैसे yourblog.blogspot.com लेकिन अगर आप Custom domain add करना चाहते हैं तो यह एक अच्छा विचार है। Custom domain के बहुत से Benefits हैं जैसे की आपके ब्लॉग का यूआरएल  yourblog.blogspot.com से yourblog.com में बदल जायेगा, आपके ब्लॉग के Readers को ब्लॉग का नाम याद रखने की समस्या भी नहीं होगी और साथ ही आपको लगेगा की आप एक professional ब्लॉगर है। चलिए अब Main topic पर आते हैं अगर आपने पहले ही एक Domain name खरीद लिया है तो ये अच्छी बात यह है, अब आप ब्लॉगर ब्लॉग पर...

Blogger में Custom Robots.txt कैसे Add करे?

यदि आप ब्लॉगिंग के field में नए हैं, तो आपको निश्चित रूप से robots.txt के बारे में कोई नॉलेज नहीं होगा क्योंकि नए ब्लॉगर्स अपने ब्लॉग के लिए Advance SEO की सेटिंग नहीं करते हैं, इसलिए उनके ब्लॉग की रैंकिंग सर्च इंजन पर अच्छी नहीं होती है और एसईओ सेटिंग के बिना ब्लॉग को popular बनाने में बहुत समय लगता है। इस post में आपको ये बताने जा रहा हु की Blogger Blog में Custom Robots.txt कैसे add करते है? जबकि मैंने पिछले पोस्ट में ब्लॉगर में Custom page not found setting करने के लिए tutorial लिखा था। Custom robots.txt ब्लॉग के SEO का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इस पोस्ट को लिखने का मेरा एकमात्र उद्देश्य यह है कि मैं आपके जैसे नए ब्लॉगर्स को robots.txt के बारे में बताना चाहता हूं जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन friendly बना सके। Robots.txt क्या है? Robots.txt एक फ़ाइल है जिसमें कुछ code और महत्वपूर्ण कीवर्ड होते है। जब आप एक नया पोस्ट पब्लिश करते हैं, तो सर्च इंजन एक क्रॉलर (या स्पाइडर) को उस पोस्ट को इंडेक्स करने के लिए भेजता है जैसे Google के क्रॉलर Goo...

Driving Licence के लिए Online Apply कैसे करे?

ये बात तो हम सभी जानते है की Driving licence बनवाने के लिए कितनी परेशानी होती है और कई बार RTO ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते है। कई लोग इस काम के लिए ब्रोकर या एजेंट की मदद भी लेते है जिसके लिए उन्हें अतिरिक्त शुल्क भी देना होता है। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए offline apply करने से हमारा समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है। लेकिन अब ये काम हम इंटरनेट के जरिये भी कर सकते है। जी हां अब सिर्फ 10 मिनिट में ही हम ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन apply कर सकते है। भारत सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित सभी कार्यो को करने के लिए online सेवा शुरू की है , इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और driving test का schedule भी अपनी सुविधा के हिसाब से बुक कर सकता है। इसके साथ ही अगर किसी का ड्राइविंग लाइसेंस expire हो चुका है तो भी online renew भी कर सकता है। अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो सबसे पहले आपको learning licence के लिए apply करना होगा और learning licence मिलने के बाद ही आप driving lice...