सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Blog को Google Search Console में कैसे Add करे?

ब्लॉग को Google के search engine पर submit करने के लिए पहले आपको अपने ब्लॉग को Google webmaster tools  में add or verify करना होगा। आज में इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की Blogger Blog को  Google Webmaster Tool (Google search console) में Submit कैसे करते है।

Add Blogger Blog in Google Search Console

Google वेबमास्टर्स टूल में एक ब्लॉग add करने के लिए दो steps हैं  -

1. Google वेबमास्टर टूल में ब्लॉग Submit करना  
2. ब्लॉग ownership को verify करना। 

Blog को Google Webmasters Tools में Add और Verify कैसे करे? 


Google वेबमास्टर्स टूल में एक ब्लॉग add/verify करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को follow करें।

Step 1: Google webmaster tools पर जाएं

Step 2: अपना ब्लॉग URL Add करने के लिए "Add a Property" बटन पर क्लिक करें और अपने blog का URL submit करे।

Step 3: Next, आपको अपने ब्लॉग के ownership को सत्यापित करना होगा, इसलिए HTML Meta tag का उपयोग करके verify करें। यह ब्लॉग को verify करने का सबसे आसान तरीका है।

इसके लिए Verify using a different method पर क्लिक करे फिर "HTML tag" select करे। 

Blogger Blog Ko Google Webmaster Tool Me Submit Kaise Kare

Step 4: Meta tag कॉपी करें और अपने ब्लॉगर Template में <head> टैग के नीचे paste करें।

Step 5: Last step में , ब्लॉग को verify करने के लिए webmaster tools में verify बटन पर क्लिक करें। 

अब आपका ब्लॉग Google webmaster tools में सफलतापूर्वक add हो गया है। ब्लॉग add करने के बाद Google वेबमास्टर टूल में ब्लॉग का sitemap submit करना जरुरी है , तभी आपके ब्लॉग की सभी पोस्ट Google search engine par Index होगी।

यदि आपको google webmaster tools में blog को submit करने में कोई समस्या है, तो मुझसे पूछ सकते है।

Tags: Blogger, Blogspot, Google Search Console, Google Webmaster Tools, Add Blogger Blog in Google Search Console

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर Register/Change कैसे करे?

सभी बैंको ने अपने ग्राहकों को उनके बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को जोड़ने की सुविधा बहुत समय पहले ही शुरू कर दी थी लेकिन अभी भी बहुत से लोग है जिन्होंने अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में रजिस्टर नहीं कराया है। अगर अपने भी अभी तक अपने SBI बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को रजिस्टर नहीं कराया है तो दोस्तों में इस पोस्ट में यही बताने वाला हु की State bank of India (SBI) के अकाउंट में mobile number को register/link/update/change कैसे करते है। मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करने के क्या फायदे है? इसे होने वाले फायदों की बात करे तो सबसे पहले बात आती है बैंक अकाउंट की सिक्योरिटी की जो की हर व्यक्ति चाहता है। इसके अलावा आप घर बैठे अपने बैंक अकाउंट से सम्बंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल नंबर के जरिये प्राप्त कर सकते है। अगर अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में रजिस्टर किया है तो आपको निम्नलिखित जानकारी मिलेगी - 1. जब भी आप अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा करेगे या पैसे निकलेंगे तो आपके मोबाइल पर एक notification message आएगा। 2. जब भी आप अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में प...