सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Windows 7 को Genuine कैसे बनाये?

अगर अपने PC पर windows 7 के pirated version को install किया है तो तो आपके सिस्टम पर windows केवल 1 महीने तक ही activate रहती है इसके बाद एक error message display होने लगता है "This Copy of Windows is not Genuine" और यह आपको windows को फिर से activate करने के लिए product key को purchase करने के लिए पूछता है। इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की command prompt से SLMGR -REARM command का उपयोग करके Windows को genuine कैसे बनाते है?

हम windows OS को 3 महीने तक के लिए slmgr -rearm कमांड से genuine बना सकते है। इस पोस्ट में बताई गयी method से आप windows XP/Vista/7/8 को genuine बना सकते है। तो चलिए आपको बता देता हु की windows को genuine कैसे बनाते है लेकिन इससे पहले में आपको बता दू की बास्तव में slmgr -rearm command क्या है और यह कैसे काम करती है?

Make Window 7 Genuine


Slmgr -rearm command क्या है?
SLMGR विंडोज सॉफ्टवेयर लाइसेंसिंग प्रबंधन tool है और rearm कमांड मशीन की लाइसेंसिंग स्थिति को रीसेट करता है। और ये कमांड windows (32 bit ) और windows (64-bit ) दोनों version के लिए काम करती है।

Windows को genuine कैसे बनाये -



Step 1: Windows के start menu पर क्लिक करें। 

Step 2: CMD command prompt खोलें (Run as Administrator ) 

Step 3: अब slmgr -rearm टाइप करें और Enter key दबाएं। 

Step 4: अब एक confirmation window आएगी इसमें आपको OK button पर क्लिक करना है। 

Step 5: अपने PC को restart करें।

अब आपकी windows एक महीने के लिए फिर से genuine हो जाएगी, इसी प्रकार से आप slmgr -rearm का उपयोग करके केवल 3 बार ही windows को genuine कर सकते है। अगर slmgr -rearm command से "This Copy of Windows is not Genuine" नहीं हटती है तो आप slmgr /rearm command का इस्तेमाल करे।

मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए helpful होगी और यदि windows को genuine बनाने में को problem आ रही है तो आप comment box में मुझसे पूछ सकते है।

Tags: Windows 7, Make Windows 7 Genuine, Windows XP/7/8/10, Genuine Windows, This copy of Windows is not genuine, SLMGR - REARM Command

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर Register/Change कैसे करे?

सभी बैंको ने अपने ग्राहकों को उनके बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को जोड़ने की सुविधा बहुत समय पहले ही शुरू कर दी थी लेकिन अभी भी बहुत से लोग है जिन्होंने अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में रजिस्टर नहीं कराया है। अगर अपने भी अभी तक अपने SBI बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को रजिस्टर नहीं कराया है तो दोस्तों में इस पोस्ट में यही बताने वाला हु की State bank of India (SBI) के अकाउंट में mobile number को register/link/update/change कैसे करते है। मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करने के क्या फायदे है? इसे होने वाले फायदों की बात करे तो सबसे पहले बात आती है बैंक अकाउंट की सिक्योरिटी की जो की हर व्यक्ति चाहता है। इसके अलावा आप घर बैठे अपने बैंक अकाउंट से सम्बंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल नंबर के जरिये प्राप्त कर सकते है। अगर अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में रजिस्टर किया है तो आपको निम्नलिखित जानकारी मिलेगी - 1. जब भी आप अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा करेगे या पैसे निकलेंगे तो आपके मोबाइल पर एक notification message आएगा। 2. जब भी आप अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में प

PAN Card को SBI बैंक अकाउंट से Link/Register कैसे करे?

अब आधार कार्ड और पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कराना बहुत ही आसान हो गया है। आप घर बैठे ही पैन कार्ड ऑनलाइन लिंक कर सकते है। इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की SBI (State Bank of India) बैंक के account से Pan card number को कैसे link या register करते है? अभी भी बहुत से लोग है जिन्होंने अपने बैंक खाता से pan card को रजिस्टर नहीं कराया है। इस पोस्ट को लिखने का मेरा एक ही कारण है की ऐसे लोगो को में बता सकू की पैन कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना आवश्यक हो गया है और पैन कार्ड को कैसे लिंक करते है? इसके तरीके बता सकूँ। बैंक अकाउंट से Pan card लिंक करना जरुरी क्यों है ? जैसा की हम खबरों में सुनते आ रहे है की सभी बैंको ने अपने खाताधारक (ग्राहकों) को अपने अकाउंट से Pan card, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए कहा है। यदि अपने अभी तक अपने बैंक खाते से pan card लिंक नहीं कराया है तो जल्दी ही लिंक करा ले क्योकि इसके लिए अंतिम तारीख 31 दिसंबर तक है। अगर last date से पहले पैन कार्ड लिंक नहीं किया गया तो आपके बैंक अकाउंट को block कर दिया जायेगा। अगर आपका पैन कार्ड बैंक अकाउं

आधार कार्ड को SBI बैंक अकाउंट से Link कैसे करे?

अभी भी बहुत से लोग है जिन्होंने अपना बैंक अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक नहीं कराया है। मेने बहुत खोजबीन करके 4 तरीको का पता किया है जिनकी मदद से आप अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से आसानी से लिंक कर सकते है। इस पोस्ट में आपको ये बताने वाला हु की Aadhaar Card को SBI Bank Account से Link/register कैसे करते है ? आप घर बैठे ही SMS या internet banking के माध्यम से आधार कार्ड को लिंक कर सकते है और यदि आपके पास मोबाइल या इंटरनेट नहीं है तो आप एटीएम जाकर या SBI (State Bank of India) की ब्रांच में जाकर अपने आधार नंबर को बैंक अकाउंट नंबर से लिंक कर सकते है। बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करना जरुरी क्यों है ? रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नियमो के तहत सभी लोगो को अपना बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य है और इसे जोड़ने की अंतिम तारीख 31 March 2018 है। अगर अपने भी अभी तक आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से नहीं जोड़ा है तो जल्दी ही जोड़ ले। मेने इस पोस्ट में सभी तरीको को बताया है जिनकी मदद से आप घर बैठे आधार नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते है। Internet Banking से aadhaar c

ब्लॉगर Blog का Content Copy होने से कैसे बचाये?

इस पोस्ट में में आपको ये बताऊंगा की  Blogger Posts ke Content ko Copy Hone Se kaise Bachaye? क्या आप ब्लॉगर ब्लॉग में Copy paste और text selection disable करना चाहते हैं?  क्या आप अपने ब्लॉग posts को copy होने से बचाना चाहते हैं? तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े। कुछ ऐसे लोग होते है जो केवल दूसरे ब्लॉगर्स के posts के कंटेन्ट्स को copy करके अपने ब्लॉग पर publish करते रहते है। ऐसे लोग कड़ी मेहनत वाले ब्लॉगर्स को नुकसान पहुंचाते हैं जो अपना कीमती समय देकर posts  लिखते हैं।  Content चोरी करने वाले लोग ब्लॉगिंग में कभी सफल नहीं हो सकते हैं और वे लोग अपने समय को बर्बाद करते हैं। क्योंकि Google कॉपी किये गए कंटेन्ट्स को important नहीं समझता है और Google के सर्च इंजन पर कॉपी किये गए posts की ranking अच्छी नहीं हो पाती है। फिर भी हमें अपने ब्लॉग के content को copy होने से रोकना चाहिए क्योंकि यह मेरे साथ हुआ है एक ब्लॉगर ने मेरे ब्लॉग से 5 posts बिना कोई changes किये ही अपने ब्लॉग पर publish कर दिए और हद तो तब हो गई जब उसके ब्लॉग post की search engine पर ranking मेरे ब्लॉग से अच्छी हो गयी, तब म

PAN Card को आधार कार्ड से Link कैसे करे?

अगर आपने भी अभी तक अपना pan card अपने aadhaar card से लिंक नहीं कराया है तो जल्दी से लिंक करा ले नहीं तो आपका pan card invalid हो जायेगा। मतलब आधार को पैन कार्ड से लिंक करना जरुरी है। इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की Pan card को Aadhaar card से कैसे link करते है? भारत सरकार के नियम के अनुसार पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना आवश्यक है नहीं तो आपका पैन कार्ड 31 March 2018 के बाद से invalid माना जायेगा। जिसका इस्तेमाल फिर आप कही भी नहीं कर सकते है। आपके pan card को aadhaar card के साथ link करना बहुत ही आसान है आप income tax की official website पर जाकर ये काम सिर्फ 1 मिनिट में कर सकते है। या फिर सीधे अपने मोबाइल से message करके link कर सकते है। Pan Card को Aadhaar Card से कैसे Link करे? तो चलिए आपको बताते है की पेनकार्ड को आधार कार्ड से हम दो तरीको से आसानी लिंक कर सकते है। Income tax e-filling की official website के जरिये pan card को aadhaar card से link करना 1. सबसे पहले आप Income tax की official website पर जाये। इसके लिए यहाँ क्लिक करे https://incometaxindiaefi