सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Windows 7 को Genuine कैसे बनाये?

अगर अपने PC पर windows 7 के pirated version को install किया है तो तो आपके सिस्टम पर windows केवल 1 महीने तक ही activate रहती है इसके बाद एक error message display होने लगता है "This Copy of Windows is not Genuine" और यह आपको windows को फिर से activate करने के लिए product key को purchase करने के लिए पूछता है। इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की command prompt से SLMGR -REARM command का उपयोग करके Windows को genuine कैसे बनाते है?

हम windows OS को 3 महीने तक के लिए slmgr -rearm कमांड से genuine बना सकते है। इस पोस्ट में बताई गयी method से आप windows XP/Vista/7/8 को genuine बना सकते है। तो चलिए आपको बता देता हु की windows को genuine कैसे बनाते है लेकिन इससे पहले में आपको बता दू की बास्तव में slmgr -rearm command क्या है और यह कैसे काम करती है?

Make Window 7 Genuine


Slmgr -rearm command क्या है?
SLMGR विंडोज सॉफ्टवेयर लाइसेंसिंग प्रबंधन tool है और rearm कमांड मशीन की लाइसेंसिंग स्थिति को रीसेट करता है। और ये कमांड windows (32 bit ) और windows (64-bit ) दोनों version के लिए काम करती है।

Windows को genuine कैसे बनाये -



Step 1: Windows के start menu पर क्लिक करें। 

Step 2: CMD command prompt खोलें (Run as Administrator ) 

Step 3: अब slmgr -rearm टाइप करें और Enter key दबाएं। 

Step 4: अब एक confirmation window आएगी इसमें आपको OK button पर क्लिक करना है। 

Step 5: अपने PC को restart करें।

अब आपकी windows एक महीने के लिए फिर से genuine हो जाएगी, इसी प्रकार से आप slmgr -rearm का उपयोग करके केवल 3 बार ही windows को genuine कर सकते है। अगर slmgr -rearm command से "This Copy of Windows is not Genuine" नहीं हटती है तो आप slmgr /rearm command का इस्तेमाल करे।

मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए helpful होगी और यदि windows को genuine बनाने में को problem आ रही है तो आप comment box में मुझसे पूछ सकते है।

Tags: Windows 7, Make Windows 7 Genuine, Windows XP/7/8/10, Genuine Windows, This copy of Windows is not genuine, SLMGR - REARM Command

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Blogger में Custom Page Not Found कैसे सेट करे?

आपने देखा होगा कि जब आप किसी वेबसाइट के डिलीट किये हुए page को open करते हैं, तो एक Error message "404 page not found" दिखाता है। इसका एकमात्र कारण यह है कि उस वेबसाइट से page को हटा दिया गया है। और ऐसे पेज के URL को broken link कहते है। Broken और expired links के लिए ब्लॉगर डिफ़ॉल्ट रूप से एक message को निम्नलिखित तरीके से दिखाता है "Sorry, the page you were looking for in this blog does not exist." लेकिन यह error message दिखाकर हम अपने ब्लॉग के visitors को निराश नहीं करना चाहते हैं यही कारण है कि हम ब्लॉगर के डिफ़ॉल्ट message के स्थान पर किसी attractive message को दिखाने के लिए ब्लॉगर में Custom Page Not Found सेट कर सकते हैं। हम ऐसा इसीलिए करते हैं क्योंकि हम नहीं चाहते कि हमारे ब्लॉग के readers ब्लॉग से खाली हाथ वापस जाएं। इस पोस्ट में आपको बताउगा की  ब्लॉगर में Error 404 (Custom Page Not Found) की setting  कैसे करते है। यदि आप भी ब्लॉगर ब्लॉग पर "Custom Page Not Found " सेट करना चाहते हैं, तो इस post को पूरा जरूर पढ़े।...